स्टीव बकनर की गिनती दुनिया के बेस्ट अंपार्यस में होती है. वो आईसीसी(ICC) के एलीट पैनल के अंपायर भी रह चुक हैं. फ़िलहाल वो रिटायर हो चुके हैं और न्यूयॉर्क में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो दो बार सचिन तेंदुलकर ग़लती से आउट दे चुके हैं.
Steve Bucknor को क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहे 11 साल हो गए हैं. बकनर ने अपने अंपायरिंग करियर में कुल 309 मैचों में अंपायरिंग की थी. वो हाल ही में Mason And Guests नाम के एक रेडियो प्रोग्राम में शामिल हुए थे. उन्होंने यहां अपनी दो ग़लतियों के बारे में बताया जो सचिन तेंदुलकर से जुड़ी हैं.
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘तेंदुलकर दो बार ग़लती से आउट दे दिए गए थे. मुझे नहीं लगता कोई अंपायर जानबूझकर ग़लती करना चाहेगा. क्योंकि ये उसके साथ रहती हैं और इससे उसका करियर भी ख़तरे में पड़ सकता है.’
स्टीव बकनर ने अपनी दो ग़लतियों को याद करते हुए कहा- ‘इंसान से ग़लतियां होना स्वाभाविक है. साल 2003 में जब सचिन गाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ बैटिंग कर रहे थे. तब मैंने एक बॉल जो स्टंप्स मिस कर रही थी, उस पर ग़लती से सचिन को आउट क़रार दे दिया था.’
उन्होंने दूसरा क़िस्सा बताते हुए कहा- ‘2005 में बंगाल के इडन गार्डन में भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा था. एक बॉल पर मैंने सचिन को ग़लती से Caught Behind दे दिया. मगर बैट से बॉल टच नहीं हुई थी, वो बस वहां से डाइवर्ट हो गई थी. लाखों लोगों के शोर के कारण मैं कुछ समझ नहीं पाया और सचिन को आउट दे दिया.’
स्टीव बकनर ने कहा कि इन दोनों ग़लतियों का उन्हें आज भी अफ़सोस है. बकनर ने कहा- ‘मैं बस ये कहना चाहता हूं कि हम इंसान हैं और उनसे ग़लतियां हो जाती हैं. उसे स्वीकार करना भी हमारी लाइफ़ का हिस्सा है.’
हालांकि, बकनर ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि उनके पास शॉट्स की कोई कमी नहीं. मगर उन्होंने सचिन की जगह ब्रायन लारा को बेस्ट बल्लेबाज़ बताया.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.