अब्दुल रहीम: वो भारतीय फ़ुटबॉल कोच जिसने कैंसर से जूझते हुए देश को दिलाया था Gold Medal

Nripendra

Indian football coach Syed Abdul Rahim: भारत का खेल इतिहास भी दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानियों से भरा पड़ा है. कुछ के बारे में बहुतों को पता होगा, जबकि कई ऐसी भी खेल जगत की कहानियां हैं, जिनके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं होगी. इस क्रम में हम आपको भारत के फ़ुटबॉल इतिहास के उस शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आधुनिक भारतीय फ़ुटबॉल का ‘आर्किटेक्ट’ कहा जाता है. आइये, जानते हैं सैयद अब्दुल रहीम के बारे में, जिसने कैंसर से जूझते हुए भारत को दिलाया था गोल्ड मेडल. 

कौन थे सैयद अब्दुल रहीम?

Image Source: Wikipedia

Indian football coach Syed Abdul Rahim: सैयद अब्दुल रहीम एक फ़ुटबॉल कोच और इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर थे. सैयद अब्दुल रहीम को रहीम साहब के नाम से भी जाना जाता था. उनका जन्म ब्रिटिश काल के दौरान के भारत के हैदराबाद शहर में 17 अगस्त 1909 में हुआ था. शुरुआती दिनों में वो सीटी कॉलेज ऑफॉ हैदराबाद की “Eleven Hunters” टीम के सदस्य थे. 

अपनी आर्ट्स की डिग्री पूरी करने के बाद वो एक शिक्षक के रूप में कॉलेज आए. वहीं, उन्होंने कई अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक के रूप में काम किया. उन्होंने Physical Education में डिप्लोमा भी किया था. 

1943 में सैयद अब्दुल रहीम को Hyderabad Football Association का सचिव चुना गया था. वहीं, उन्हें Hyderabad City Police Team का कोच भी बनाया गया था.

भारतीय टीम को दिया फ़ॉर्मेशन

Image Source: Wikipedia

सैयद अब्दुल रहीम की देखरेख में भारतीय टीम ऊंचाइयां हासिल कर रही थी. ये सब अब्दुल रहीम की दी गई फ़िटनेस और टेक्निकल ट्रेनिंग का ही कमाल था. उन्हें 1949 में भारतीय टीम को ट्रेन करने का मौका मिला था. अब्दुल रहीम ने एक और एतिहासिक काम किया भारतीय टीम को 4-2-4 का फ़ॉर्मेशन देकर. इसका मतलब होता है 4 बैक, 2 हॉफ़ बैक और 4 फ़ॉरवॉर्ड. ये फ़ॉर्मेशन ब्राज़िल ने बाद में अपनाया था. अब्दुल रहीम ने कई ख़ास तकनीक भारतीय टीम को सिखाई. 

भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Image Source: thesefootballtimes

अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय टीम ने 1951 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, इसके चार साल बाद 1956 में मेलबर्न में हुए Summer Olympics में भारतीय टीम को सेमी फ़ाइनल में खेलने का मौक़ा मिला था. इस तरह भारतीय टीम ऐशिया की पहली ऐसी टीम बनी जिसे ये मौका मिला.

Indian football coach Syed Abdul Rahim: अब्दुल रहीम की कोचिंग के दौरान भारतीय फ़ुटबॉल टीम स्वर्णिम युग से गुज़र रही थी. उनकी कोचिंग का जलवा 1962 के जकार्ता के एशियाई खेलों में दिखाई दिया. भारत ने फ़ाइनल उस वक़्त की मज़बूत टीमों में से एक दक्षिण कोरिया से हुआ. जानकर हैरानी होगी कि उस वक़्त टीम के दो प्लेयर घायल थे और गोलकीपर बीमार. लेकिन, ये रहीम ही थे जिनके भरोसे पर घायल खिलाड़ी भी उठकर खड़े हो गए. भारत ने ये मैच जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें: भारत की तरह ये 9 देश भी झेल चुके हैं FIFA का बैन, कई देशों पर एक से अधिक बार लगे थे प्रतिबंध

कैंसर से जूझ रहे थे रहीम 

Image Source: sportstar

Indian football coach Syed Abdul Rahim: 1962 में जब जकार्ता में Asian Games चल रहे थे अब्दुल रहीम कैंसर से लड़ रहे थे, लेकिन उनके अंदर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का जुनून सवार था. उन्होंने जो चाहा वो पूरा हुआ और भारत ने अपने नाम गोल्ड मेडल किया, लेकिन अगले साल यानी 1963 में उनकी कैंसर से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, उन्हें Lung Cancer था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन