16 साल की फ़र्जी उम्र बताने वाले 29 साल के फ़ुटबॉलर, गौरव मुखी को AIFF ने किया सस्पेंड

Maahi

जमशेदपुर एफ़सी के स्ट्राइकर गौरव मुखी हाल ही में ‘इंडियन सुपर लीग’ के दौरान 16 साल की उम्र में गोल दागने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. अब उनकी उम्र को लेकर ही सवाल खड़े हो गए हैं. उम्र विवाद बढ़ने के बाद ‘ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन’ ने इस स्ट्राइकर को सस्पेंड कर दिया है.

indianexpress

‘ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन’ की अनुशासनिक कमेटी ने गौरव को सम्मन भेजकर 24 नवंबर को मुख्यालय में उपस्थित होकर सुनवाई में शरीक होने के आदेश दिए हैं. इस मामले में अंतिम फ़ैसला आने तक गौरव किसी भी मैच में खेल नहीं सकेंगे. 

yahoo.com

दरअसल, गौरव मुखी की उम्र को लेकर विवाद इसी साल अक्टूबर में सामने आया था. ये विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब ‘इंडियन सुपर लीग’ के दौरान जमशेदपुर एफ़सी से खेलते हुए गौरव ने शानदार प्रदर्शन कर बेंगलुरू एफ़सी के ख़िलाफ़ 2-2 की बराबरी करके मैच ड्रॉ कराया था. गौरव ने ‘इंडियन सुपर लीग’ में अपनी उम्र 16 साल बताई है. इसी को लेकर लोगों को शक़ हुआ तो मामला बढ़ने लगा.

foxsportsasia

गौरव मुखी ने पासपोर्ट में अपना बर्थ ईयर 2002 बताया है, जबकि आज से तीन साल पहले अंडर-16 ‘कोका कोला फ़ुटबॉल टूर्नामेंट’ के दौरान गौरव ने जो प्रमाण पत्र सौंपे थे, उसमें उनका बर्थ ईयर 1999 लिखा हुआ है. वहीं झारखंड फ़ुटबॉल के एक धड़े द्वारा मीडिया तक पहुंचाई गई रिपोर्ट में भी यही कहा गया है कि 2015 में खेले गए मैचों के दौरान भी गौरव ने अपना बर्थ ईयर 1999 ही बताया था.

indiatvnews

गौरव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इन सब आरोपों के बाद उनके साथी खिलाड़ी और झारखंड की अंडर-15 चैंपियन टीम के सदस्य रहे 4 खिलाड़ियों का भी कहना है कि गौरव ओवर ऐज हो चुके हैं.

विकिपीडिया के मुताबिक़ गौरव मुखी की जन्म तिथि 1 जुलाई, 1989 है.

telegraphindia

Telegraph के मुताबिक़ गौरव मुखी की असल उम्र 28 साल है. वो पिछले कई सालों से अपनी उम्र छुपाते आ रहे हैं. 

scroll.in

फ़ेडरेशन के सचिव कुशाल दास का कहना है कि इस मामले को संबंधित समिति को सौंप दिया गया है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.

telegraphindia

गौरव मुखी जमशेदपुर के धतकीडीह के निवासी हैं. एआइएफ़एफ़ के शुरुआती रुख़ से तो यही लग रहा है कि गौरव मुसीबत में फंस सकते हैं. फ़ैसला उनके ख़िलाफ़ आने पर उनका फ़ुटबॉल करियर भी ख़त्म हो सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह