गावस्कर की 708 मिनट की वो मैराथन पारी, जिसमें उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए थे

Maahi

आज का दौर T-20 क्रिकेट का दौर है. हर बल्लेबाज़ मैदान पर आते ही चौके छक्के लगाने में जुट जाता है. इस दौरान बल्लेबाज़ों को न तो तकनीक की ज़रूरत होती है न ही किसी की परवाह, लेकिन एक अच्छे बल्लेबाज़ की असल परख टेस्ट क्रिकेट से ही होती है. जिस खिलाड़ी में एक या दो दिन तक बल्लेबाज़ी करने की क्षमता होती है, वही टेस्ट क्रिकेट में सरवाईव कर पाता है. 

news18.com

आज हम भारत के एक ऐसे धुरंधर खिलाड़ी का ज़िक्र करने जा रहे हैं, जो अपने दौर में वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम टेस्ट बल्लेबाज़ हुआ करते थे. वो कोई और नहीं बल्कि लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने ये उपलब्धि साल 1987 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने 124वें मैच में हासिल की थी. 

newsnation

साल 1981-82 की बात है, इंग्लैंड की टीम 6 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आयी हुई थी. मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 138 रनों से मात दी. इसके बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक अनूठा रिकॉर्ड बना. 

जब गावस्कर ने खेली 708 मिनट की मैराथन पारी

espncricinfo

उस समय गावस्कर टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में 428 रन बनाए. इस दौरान गावस्कर ने 472 गेंदों का सामना करते हुए 172 रन की स्पेशल पारी खेली थी. ये पारी इसलिए भी स्पेशल थी क्योंकि गावस्कर ने इस दौरान 708 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी. 

sportskeeda

पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी के बाद भारत ने अपना दूसरा विकेट 192 के स्कोर पर खोया. इसके बाद एक छोर से भारतीय विकेट्स लगातार गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर गावस्कर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने डटे रहे. इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ों ने उन्हें कई बार उकसाने की कोशिश भी की लेकिन गावस्कर टस से मस नहीं हुए और लगातार रन बनाते रहे. गावस्कर ने सातवें विकेट के लिए कपिल देव के साथ 92 रन की साझेदारी निभाई. आख़िरकार 9वें विकेट के रूप में गावस्कर 708 मिनट की इस मैराथन पारी में 172 रन बना कर आउट हो गए. 

indianexpress

टेस्ट क्रिकेट में सबसे लम्बी पारी खेलने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ़्रीका के गैरी कर्स्टन के नाम है. उन्होंने 15 घंटे यानि कि 900 मिनट तक बल्लेबाज़ी की.

6 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ की सबसे अनोखी बात ये रही कि 6 में से 5 टेस्ट ड्रॉ रहे. भारत ये सीरीज़ 1-0 से जीता था. इस दौरान गावस्कर ने 9 परियों में 62.50 की शानदार औसत से 500 रन बनाये. 

indiatoday

सुनील गावस्कर की उस मैराथन पारी ने भारतीय युवाओं को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया था. भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए वो पारी आज भी बेहद ख़ास है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह