Suryakumar Yadav Unique Shots: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों SKY के नाम से मशहूर भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ही चर्चे हैं. अपने 360 डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर दुनिया के नंबर वन टी 20 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव आज वर्ल्ड क्रिकेट में अपने ‘फ़ाइन लेग’ के छक्कों के लिए मशहूर हैं. क्रिकेट में SKY को ‘फ़ाइन लेग’ किंग के नाम से भी जाना जाता है. सूर्या जब क्रीज़ पर होते हैं गेंद कहीं भी गिरे उस पर पता ‘फ़ाइन लेग’ का ही लिखा होता है. वो इस शॉट में इतने माहिर हैं कि गेंद सीधे 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर जाती है.
सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर, 2022 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गये एक T20 मैच में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से मात्र 51 गेंदों पर 111 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वो T20 क्रिकेट में 1 से अधिक शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गये हैं. सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 10 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था. सूर्या ने तब 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी.
चलिए अब आप ख़ुद ही देख लीजिये सूर्यकुमार यादव (SKY) के 8 हैरतअंगेज़ शॉट्स-
1- सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर, 2022 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गये T20 मैच में तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्यूशन की गेंद पर एक ऐसा शॉट लगाया जो क्रिकेट में असंभव सा नज़र आता है. सूर्या ने फ़र्ग्यूशन की एक ‘बाउंसर गेंद’ को विकेटकीपर के ठीक पीछे ‘फ़्लिक’ करके 4 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दी थी.
2- लॉकी फ़र्ग्यूशन के इसी ओवर की आख़िरी गेंद को सूर्या ने 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दी थी. इस बार ‘मिडिल स्टंप’ की गेंद को ‘स्कूप’ कर ‘थर्डमैन’ पर छक्के के लिए भेज दी थी.
3- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गये एक T20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ़ की एक ‘मिडिल स्टंप’ की गेंद को ‘हेलीकॉफ़्टर फ़्लिक शॉट’ मारकर गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री के पार भेज दी थी.
4- 10 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सूर्यकुमार ने अपना पहला T20 शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन की एक मिडिल स्टंप की गेंद को ‘थर्डमैन’ पर छक्के के लिए भेज दी थी.
5- सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने T20 करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था. ज़ोफ़्रा आर्चर की 144 किमी प्रति घंटे की स्पीड की इस बाउंसर गेंद को सूर्या ने ‘फ़ाइन लेग’ पर छक्के के लिए भेज दी थी.
6- सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 के T20 World Cup में ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ Richard Ngarava की एक ‘ऑफ़ स्टंप’ की गेंद को ‘स्वीप’ मारकर ‘फ़ाइन लेग’ में छक्के के लिए भेज दी थी.
7- सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ चमिका करुणारत्ने की मिडिल स्टंप की एक गेंद को ‘स्कूप शॉट’ के ज़रिए ‘फ़ाइन लेग’ में चौके के लिए भेज दी थी.
8- साल 2022 में एशिया कप के दौरान हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ सूर्यकुमार यादव ने उनके तेज़ गेंदबाज़ Haroon Arshad की एक ‘ऑफ़ साइड ऑफ़’ गेंद को ‘पॉइंट’ में छक्के के लिए भेज दी थी.
ये भी पढ़िए: जानिए क्या है ‘3T Cricket’, जिसमें 3 टीमें मिलकर खेलती हैं 1 मैच