क्रिकेट को दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए बेहतर बनाने में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. प्लेयर का हिट रेट, उसके मिस, गेंदबाज़ की बेहतरीन गेंदें, उसका उछाल, यहां तक कि टेक्नोलॉजी की वजह से अंपायर का काम भी काफ़ी आसान हो गया है. इसी टेक्नोलॉजी की बदौलत हमें क्रिकेट के कुछ बेहद सुनहरे One-liners सुनने को मिले हैं.
जैसे ये:
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए धोनी ख़ासकर स्टंप्स के पीछे से कुछ न कुछ बोलते रहते हैं.
दक्षिण अफ़्रीका के साथ चल रही ODI सीरीज़ में भी धोनी-कोहली के बीच कुछ ऐसे ही बातचीत और One-liners ने लोगों का मूड बना दिया.
लोगों ने एक-एक कर ट्विटर पर इस मैच से धोनी के कुछ शानदार Snippets ढूंढ निकाले. आप भी मौज लीजिये:
Design Credit: Ashish Kundliya