भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.
हालांकि, ऑकलैंड में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के शुरुआती दोनों टी-20 मैच जीतकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज़ का तीसरा मुक़ाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाना है.
बीते सोमवार को टीम इंडिया हैमिल्टन के लिए रवाना हुई. इस दौरन सभी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को मिस करते नज़र आये. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी पिछले 6 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं.
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है. इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी धोनी को मिस करते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में युजवेंद्र चहल अपने साथियों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और केएल राहुल के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरन वो वीडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे. चहल सीट की तरफ़ इशारा करते हुए कहते हैं.
ये वो सीट है जहां एक लेजेंड बैठा करते थे, माही भाई अब भी यहां कोई नहीं बैठता है. ये सीट हमेशा खाली रहती है. हम आपको बहुत मिस करते हैं.