वर्ल्ड कप में वो 7 टीमें, जिन्होंने भारत के ख़िलाफ़ बनाया बेहद लो स्कोर, मैच के बाद छुपाना पड़ा चेहरा

Vidushi

Teams Lowest Score Against India In ODI World Cup : पिछले कुछ सालों में, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) में यादगार मैच देखे गए हैं. ये मैच रिकॉर्ड तोड़ने वाले कारनामों के लिए जाने जाते हैं. साथ ही इसमें भारत ने अपनी विरोधी टीमों को बेहद कम स्कोर पर ढेर कर दिया था. हाल ही में, भारत ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को बेहद कम स्कोर रन पर आल आउट कर उनकी धज्जियां उड़ा दीं.

आइए आपको उन 7 टीमों के बारे में बताते हैं, जो भारत के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप में बहुत कम स्कोर बना कर आल आउट हो गई थीं.

1- श्रीलंका

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फ़ाइनल में महज़ 50 रन पर ऑलआउट होने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका, भारत के खिलाफ़ 55 रन पर ढेर हो गई. सात मैचों में सिर्फ़ दो जीत के साथ श्रीलंका अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

hindustan times

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: देखिए, अगर ये 11 क्रिकेटर दिवाली के पटाखे होते तो कौन खिलाड़ी कौन सा पटाखा होता?

2- साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका (South Africa) अब तक वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के ख़िलाफ़ बड़े-बड़े स्कोर बना रही थी. हालांकि, भारत बनाम साउथ अफ्रीका में कुछ अलग ही देखने को मिला. भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी.

prabhat khabar

3- यूएई

साल 2015 में भारत ने यूएई को 102 रन पर ऑल आउट कर दिया था. ये काम भारतीय टीम ने 31.3 ओवर में ही कर दिया था. इस मैच में ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिए.

prabhat khabar

4- श्रीलंका 2003 वर्ल्ड कप

2003 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम भारत के आगे 109 रन पर ऑल आउट हो गई थी. उस मैच में भारत ने 23 ओवर में ही श्रीलंका को ढेर कर दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 292 रन का टार्गेट दिया था.

prabhat khabar

5- ईस्ट अफ्रीका

1975 के वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. इस दौरान ईस्ट अफ्रीका (East Africa) की टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

lallantop

6- ऑस्ट्रेलिया

वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) 1983 वर्ल्ड कप में भारत के आगे 129 रन पर ऑल आउट हो गई थी. विरोधी टीम 38.2 ओवर में ही ढेर हो गई थी, और भारत ने 118 रन से ये मैच जीत लिया था.

scroll

7- इंग्लैंड

2023 वर्ल्ड कप में ही भारत ने इंग्लैंड (England) को 129 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई.

ndtv sports

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: देखिए किंग विराट कोहली के 49th सेंचुरी की ख़ूबसूरत Viral तस्वीरें

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
‘स्क्रिप्टेड लग रहा है...’, भारत की ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद Viral हुए पाकिस्तानियों के Reaction
World Cup 2023: भारत में ऐसा हुआ पाकिस्तानी टीम का स्वागत, ख़ुशी से गदगद हुए पड़ोसी, कहा- ‘शुक्रिया’
UPSC का एग्ज़ाम क्लीयर ना करने पर क्या ज़िन्दगी खत्म हो जाती है? इन 10 Aspirants ने दिए रोचक जवाब
वैज्ञानिकों ने Chandrayaan-3 की चांद पर लैंडिंग के लिए क्यों चुनी 23 अगस्त की तारीख? रोचक है वजह
जानिए आख़िर Apple के ‘रीटेल स्टोर्स’ और ‘रिटेलर्स’ में क्या फ़र्क़ होता है