कहानी उस ‘द्रोणाचार्य’ की, जिसकी ज़िद ने भारत को बैडमिंटन का चैंपियन बना दिया : पुलेला गोपीचंद

Maahi

साल 1980, भारतीय बैडमिंटन स्टार प्रकाश पादुकोण ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर देश को गौरवांवित किया था. प्रकाश पादुकोण उस दौर में बैडमिंटन चैंपियन बने जब देश में क्रिकेट और हॉकी के अलावा कोई अन्य खेल इतना लोकप्रिय नहीं हुआ करता था. इस उपलब्धि के बाद कुछ साल तक लोगों ने बैडमिंटन की तरफ़ दिलचस्पी दिखाई. लेकिन प्रकाश पादुकोण के सन्यास के साथ ही बैडमिंटन की थोड़ी बहुत लोकप्रियता भी धीरे-धीरे ख़त्म सी हो चली थी. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने किस्मत आज़मायी लेकिन प्रकाश पादुकोण जैसा कोई नहीं बन पाया.

gettyimages

फिर 90 के दशक में एक खिलाड़ी आया नाम था पुलेला गोपीचंद. गोपीचंद ने प्रकाश पादुकोण को अपना रोल मॉडल मानते हुए बैडमिंटन खेलना शुरू किया. इस दौरान गोपीचंद ने कई साल तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया. साल 1999, बैडमिंटन में उनकी शानदार उपलब्धि के लिए उनको अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जबकि साल 2001 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर गोपीचंद एक बार फिर भारतीय बैडमिंटन को नयी ऊंचाईयों पर ले गए. उन्हें साल 2009 में दोर्णाचार्य अवॉर्ड और साल 2014 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

deccanchronicle

पुलेला गोपीचंद वर्तमान में भारतीय बैडमिंटन कोच हैं. कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने आज भारतीय बैडमिंटन को शिखर पर पहुंचा दिया है. गोपीचंद की कोचिंग से निकले साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, श्रीकांथ किदांबी, पी कश्यप, गुरुसाई दत्त और तरुण कोना जैसे कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी आज दुनिया भर में सफ़लता के झंडे गाड़ रहे हैं. 

dnaindia

जबकि एक समय में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी साइना नेहवाल ने साल 2012, लंदन ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए बैडमिंटन में भारत के लिए पहला पदक जीता था. इसके बाद साल 2016, रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु देश के लिए सिल्‍वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने में कामयाब रहीं. जबकि उनके एक और शिष्य श्रीकांथ किदांबी इस समय दुनिया में नंबर वन रैंक हासिल कर चुके हैं.

thehindu

हैदराबाद में स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी आज हज़ारों बच्चों के सपनों को उड़ान देने का काम कर रही है. जो बच्चे बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, गोपीचंद कोच के तौर पर उन्हें वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. चाहे इंसान कितना भी मेहनती क्यों न हो लेकिन उसको मार्गदर्शन के लिए हमेशा एक गुरु की ज़रुरत होती है. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और श्रीकांथ किदांबी आज क़ामयाब इसलिए हैं क्योंकि उन्हें गोपीचंद जैसे कोच मिले. अपने दौर में गोपीचंद का करियर चोटों की वजह से बहुत प्रभावित रहा. लेकिन वो अपने शिष्यों को शीर्ष पर पहुंचने के लिए फ़िट रहने की सलाह देते हैं.

newindianexpress

भारत के सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी रहे पुलेला गोपीचंद ने एक इंटरव्यू के दौरान था कहा कि ‘आज भारतीय बैडमिंटन का भविष्य उज्ज्वल है. कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग ने हमें इस जगह पहुंचाया है. आने वाले 2-3 साल में देश को सिंगल और डबल्स में कई ऐसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी मिलने वाले हैं, जो बड़ी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के लिए तैयार होंगे. आज दुनिया के टॉप टेन बैडमिंटन खिलाड़ियों में 3-4 भारतीय का नाम लिया जाना, किसी सपने का पूरा होने जैसा है. हमारे खिलाड़ियों को सबसे कड़ी टक्कर चीन के खिलाड़ियों से मिलती है. इस चीनी दीवार को पार कर पाना बेहद कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं. चीनी प्लेयर्स टेक्निकली बहुत स्ट्रांग होते हैं. लेकिन सिंधु ने हमेशा ही चीनी खिलाड़ियों को टक्कर दी है.’

timesofindia

लोग आज गोपीचंद को एक सफ़ल कोच के तौर पर देखते हैं, लेकिन इसके पीछे उनके स्ट्रगल के बारे में शायद ही कोई जनता होगा. बैडमिंटन से संन्यास लेने के बाद गोपीचंद ने अकेडमी खोलने का प्रयास किया. आंध्र प्रदेश सरकार ने गोपीचंद को अकेडमी बनाने के लिए ज़मीन तो दी थी, लेकिन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए गोपीचंद के पास पैसे नहीं थे. जिसके लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया था. फिर जैसे-तैसे अकेडमी का सपना पूरा हुआ. इसके बाद कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने ख़ुद को एक अच्छे कोच के तौर पर साबित किया.

aajtak

गोपीचंद को खिलाड़ी बनने के लिए भी काफ़ी संघर्ष करना पड़ा था. उनके पास बैडमिंटन रैकेट ख़रीदने तक के पैसे भी नहीं थे. पहला बैडमिंटन रैकेट ख़रीदने के लिए उनकी मां को ज़ेवर भी बेचने पड़े थे. बार-बार घायल होने की वजह से भी गोपीचंद का अच्छा बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का सपना कई बार टूटा. लेकिन उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कभी हार नहीं मानी. वो मेहनत और निष्ठा से हर समस्या को दरकिनार करते हुए आगे बढ़े. गोपीचंद अपने करियर में कई पदक जीत चुके हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान गोपीचंद की पत्नी लक्ष्मी ने बताया था कि गोपीचंद कभी-कभी देर रात अपनी टेनिस अकादमी पहुंच जाते थे, यह देखने के लिए कि उनके शिष्य सही सलामत है या नहीं. गोपीचंद ने जब अपनी टेनिस अकादमी शुरू की थी, तब उनका मुख्य मक़सद ओलंपिक में अपने शिष्यों को पदक जिताना था.

aajtak

ये गोपीचंद का मार्गदर्शन ही है, जिसने पिछले 7- 8 साल में भारतीय बैडमिंटन की दशा और दिशा दोनों ही बदल दी है. गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय बैडमिंटन टीम का जीत का सिलसिला जारी है. बैडमिंटन टीम अब तक 1 गोल्ड जीत चुकी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह