सन 1951 में पहला ‘एशियन गेम्स’ दिल्ली में खेला गया था, देखिये उसकी ये 15 यादगार तस्वीरें

Maahi

सन 1951 पहला ‘एशियन गेम्स’ दिल्ली में खेला गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 मार्च से 11 मार्च के बीच हुआ था. इसका आधिकारिक उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने किया था. इस दौरान अधिकतर मुक़ाबले ‘मेजर ध्यानचन्द राष्ट्रीय स्टेडियम’ में खेले गए थे. ‘एशियन गेम्स 1951’ भारतीय खेल इतिहास का पहला और सबसे बड़ा आयोजन था. इस प्रतियोगिता का Motto ‘खेल को खेल भावना के साथ खेलें’ था. 

feedingtrends

इस प्रतियोगिता में 11 देशों भारत, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बर्मा, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, फ़िलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के 8 Sports के 57 Events के लिए कुल 489 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस दौरान जापान सर्वाधिक 60 मेडल के साथ टॉप पर रहा था. भारत 51 मेडल के साथ दूसरे, जबकि ईरान 16 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा. 

wikipedia

13 फ़रवरी 1949 को दिल्ली में औपचारिक रूप से ‘एशियाई खेल संघ’ की स्थापना की गई थी. इस दौरान सर्वसम्मति से दिल्ली को ‘एशियाई खेलों’ के पहले मेजबान शहर के रूप में चुना गया था. ‘एशियन गेम्स’ पहले 1950 में खेला जाना था, लेकिन तैयारियों की कमी के चलते इसे 1951 में कराना पड़ा था. इसके 31 साल बाद 1982 में भारत में दूसरी बार ‘एशियन गेम्स’ का आयोजन हुआ था. ‘एशियन गेम्स’ को ‘एशियाड’ भी कहा जाता है.

इन 15 तस्वीरों के ज़रिए देखिए ‘एशियन गेम्स 1951’ कैसा था-

1- ‘एशियन गेम्स 1951’ का आधिकारिक फ़्लैग कुछ ऐसा था

sportstar

2- राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए

thequint

3- मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में सभी देशों के खिलाड़ी ‘फ़्लैग मार्च’ निकलते हुये 

wikipedia

 4- ‘एशियन गेम्स 1951’ में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले ‘सचिन नाग’ 

indianexpress

5- स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले सचिन नाग को बधाई देते जवाहर लाल नेहरू 

wikipedia

6- भारतीय एथलीट Lavy Pinto ‘गोल्ड मेडल’ जीतकर एशिया के सबसे तेज़ धावक बने थे 

thequint

7- आज़ाद भारत की पहली बास्केटबॉल टीम

wikipedia

8- मेडल पोडियम पर खड़े भारत और जापान के Cyclists

pantip

9- भारत और जापान की साइकिल टीम के खिलाड़ी 

wikipedia

10- मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का अद्भुत दृश्य 

11- बास्केटबॉल मैच के दौरान भारतीय टीम

pantip

12- जापान के खिलाड़ी फ़्लैग मार्च निकलते हुए 

insidethegames

13- ईरान के महमूद नम्जू ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में ‘गोल्ड मेडल’ जीता था

wikipedia

14- प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू Closing Ceremony के मौके पर रिबन काटते हुए 

thequint

15- राष्ट्रगान के दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सैल्यूट करते हुए 

thequint

आपको कैसी लगी हमारी ये यादगार कोशिश?  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह