अबु धाबी में आज खेला जाएगा ‘आईपीएल’ का पहला मैच, ट्विटर पर मीमबाज़ों ने दिखाई ये कारिस्तानी

Maahi

आज से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीज़न का आगाज़ होने जा रहा है. इस सीज़न का पहला मैच आज डिफ़ेंडिंग चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा. 

cricketaddictor

बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा चौथी बार होने जा रहा है, जब ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ की टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी. इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 3 ओपनिंग मैच में से 2 ‘मुंबई इंडियंस’ ने, जबकि 1 ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने जीता है. साल 2018 में हुए ओपनिंग मैच में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने ‘मुंबई इंडियंस’ को हराया था. 

amarujala

पिछले सीज़न की चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ ने फ़ाइनल मुक़ाबले में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ को 1 रन से शिकस्त दी थी. हालांकि, यूएई में ‘मुंबई इंडियंस’ का रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है. लोकसभा चुनाव के कारण साल 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे. इस दौरान ‘मुंबई इंडियंस’ ने 5 मैच खेले इन सभी मैचों में उसे हार मिली थी, जबकि ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने अपने सभी 5 मैच जीते थे. 

cricketaddictor

पिछले सीज़न की चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ ने फ़ाइनल मुक़ाबले में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ को 1 रन से शिकस्त दी थी. हालांकि, यूएई में ‘मुंबई इंडियंस’ का रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है. लोकसभा चुनाव के कारण साल 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे. इस दौरान ‘मुंबई इंडियंस’ ने 5 मैच खेले इन सभी मैचों में उसे हार मिली थी, जबकि ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने अपने सभी 5 मैच जीते थे. 

insidesport

आईपीएल के 13वें सीजन का फ़ाइनल मुक़ाबला दीपावली से 4 दिन पहले यानि कि 10 नवंबर को खेला जाएगा. इस दौरान 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट में एक एलिमिनेटर, 2 क्वालिफ़ायर और फ़ाइनल समेत कुल 60 मैच खेले जायेंगे. इस दौरान दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे.  

‘आईपीएल’ हो या पीसीएल’ ट्विटर सेना कहां चुप रहने वाली थी. सोशल मीडिया पर आज आपको एक से बढ़कर एक मीम्स देखने को मिल जायेंगे. आप भी देखिए मीमबाज़ों की ये कारिस्तानी- 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह