अच्छा क्रिकेट खेलें या ख़राब हर क्रिकेटर का एक सपना ज़रूर होता है कि वो अपने करियर में एकबार वर्ल्ड कप तो ज़रूर खेले. कुछ क्रिकेटर्स को ये मौक़ा मिल जाता है, तो कुछ को नहीं. न मिलने वालों में जिन क्रिकेटर्स के नाम हैं वो सुनकर आप चौंक जाएंगे. इनमें से कुछ तो आपके फ़ेवेरट ही होंगे.
ये रहे वो नाम:
1. वीवीएस लक्ष्मण, भारत
2. जस्टिन लैंगर, ऑस्ट्रेलिया
3. Sir Alastair Cook, इंग्लैंड
4. मैथ्यू होगार्ड, इंग्लैंड
5. क्रिस मार्टिन, न्यूज़ीलैंड
6. स्टुअर्ट मैक्गिल, ऑस्ट्रेलिया
7. इरापल्ली प्रसन्ना, भारत
8. लक्ष्मीपति बालाजी, भारत
9. मुरली कार्तिक, भारत
10. लॉरेंस रोव, वेस्टइंडीज़
वर्ल्ड कप शुरू हो गया है, इससे जुड़ी हर ख़बर के लिए क्लिक करें.