विराट कोहली की कप्तानी वाली ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ इन दिनों आईपीएल में ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रही है. अब तक खेले गए 8 मैचों में RCB 7 मैच हारकर अंक तालिका में आख़िरी पायदान पर है.
आरसीबी अगर बचे हुए 6 मुक़ाबलों में सभी टीमों को बड़े अंतर से हराती है, तो शायद टॉप 4 में पहुंच सकती है, लेकिन ऐसा किसी चमत्कार के कारण ही हो सकता है.
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, उमेश यादव, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस और टिम साउथी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के बावजूद आरसीबी कुछ ख़ास खेल नहीं दिखा पा रही.
इसे RCB की ख़राब किस्मत ही कहेंगे कि इस टीम को छोड़ कर दूसरी टीमों के लिए खेल रहे खिलाड़ियों का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. क्रिस गेल, सरफ़राज़ ख़ान, क्विंटन डी कॉक और मनदीप सिंह वो नाम हैं, जो पहले RCB का हिस्सा थे और इससे अलग होते ही अपनी नई टीम्स के लिए शानदार पारियां खेल रहे हैं.
हम ये बातें यूं ही हवा में नहीं कह रहे, आंकड़े आप ख़ुद ही देख लीजिए-
1- क्रिस गेल
गेल पिछले साल तक RCB के लिए खेल रहे थे. इस दौरान वो 11 मैचों में 368 रन ही बना सके. जबकि इस साल KXIP के लिए खेलते हुए गेल अब तक 8 मैचों में 352 रन बन चुके हैं.
2- क्विंटन डी कॉक
डी कॉक ने पिछले साल RCB के लिए 8 मैच खेले थे, जिनमें वो सिर्फ़ 201 रन ही बना पाए. इस साल Mumbai Indians के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 278 रन बना चुके हैं.
3- सरफ़राज़ ख़ान
सरफ़राज़ पिछले साल बुरी तरह से फ़्लॉप रहे थे. इस दौरान खेले गए 7 मैचों में वो सिर्फ़ 51 रन ही बना पाए. इस साल KXIP के लिए खेलते हुए सरफ़राज़ 8 मैचों में 180 रन बना चुके हैं.
हम आशा करते हैं कि कोहली एंड कंपनी हार के इस सूखे को एक चमत्कारी जीत से ख़त्म करे.