World Cup 2019: इन 10 क्रिकेटर्स को ग्राउंड पर ग़ौर से देख लो, क्योंकि ये इनका आखिरी World Cup है

Akanksha Tiwari

World Cup 2019 का शानदार आगाज़ हो चुका है. ये क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें हर प्लेयर अपना उम्दा प्रदर्शन देना चाहता है. हांलाकि, इसमें से कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं, जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार प्रदर्शन कर रहे हैं. मतलब ये खिलाड़ी इसके बाद वाले World Cup में दिखाई नहीं देंगे. 

एक नज़र इन खिलाड़ियों पर: 

1. महेंद्र सिंह धोनी (इंडिया) 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही इंडिया ने 2011 का वर्ल्डकप जीता था. हांलाकि, अब तक उन्होंने आधिकारिक रूप से वनडे मैच से सन्यास लेने की घोषणा नहीं की है. पर इतना साफ़ है कि इसके बाद ये महान खिलाड़ी हमें अगले वर्ल्डकप में नहीं दिखाई देगा.  

cricview

2. क्रिस गेल 

39 साल के वेस्टइंडीज़ खिलाड़ी क्रिस गेल World Cup के बाद वनडे इंटरनेशनल्स से अलविदा ले लेंगे. गेल इस बार अपने करियर का पांचवां वर्ल्डकप खेल रहे हैं.  

khaskhabar

3. डेल स्टेन 

साउथ अफ़्रीका के इस Fast Bowler ने अब तक 124 वनडे मैच में 195 विकेट चटकायें हैं. ये आखिरी बार है, जब हमें स्टेन की गेंदबाज़ी देखने का मौक़ा मिल रहा है. 

cloudfront

4. मलिंगा 

इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम भी शामिल है. मलिंगा अपने करियर का चौथा और आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे हैं. 

newstracklive

5. शोएब मलिक 

शोएब काफ़ी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम में अपनी जगह बनाये हुए हैं. पर ये शोएब के क्रिकेट करियर का चौथा और अंतिम वर्ल्डकप है.  

indiatoday

6. हाशिम अमला 

South Africa के हाशिम अमला कुल 174 वनडे मैच खेल कर 7910 बना चुके हैं.  

aajtak

7. रॉस टेलर 

34 साल के टेलर न्यूज़ीलैंड के धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं. इस बार वो अपने करियर का अंतिम वर्ल्डकप खेल रहे हैं.  

livehindustan

8. मशरफ़े मुर्तजा 

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 204 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 258 विकेट हासिल किये हैं. इस बार मशरफ़े मुर्तजा अपने क्रिकेट करियर का Last World Cup खेल रहे हैं.  

jagran

9. डैरन सैमी 

वेस्टइंडीज़ के डैरन समी का भी आख़िरी वर्ल्डकप है. 

punjabkesari

10. जेम्स एंडरसन 

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के लिए भी ये अंतिम वर्ल्ड कप है. 

cricketcountry

अगले वर्ल्ड कप के क्रिकेट ग्राउंड पर ये खिलाड़ी बहुत याद आयेंगे.  

Sports से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करिये. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह