PM Modi की मौजूदगी सहित वो 6 चीज़ें जो World Cup 2023 के Final Match को बनाएंगी ख़ास

Nripendra

Things which will make World Cup 2023 final match special: Cricket World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. अब कल यानी 19 नंवबर को भारत का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जिसे देखने के लिए फ़ैन्स बहुत ही ज़्यादा उत्साहित हैं. ये मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा. BCCI की ओर से टिकटों की लाइव बुक‍िंग शुरू हो चुकी है. बता दें कि फाइनल मैच से पहले ये मैदान भारत-पाक के मुकाबला में दर्शकों से खचाखच भरा रहा था. वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को Wankhede Stadium (Mumbai) में खेला गया था. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के दिन काफी तैयारियां (Performance During Cricket World Cup 2023) की गईं हैं. हमारे साथ इस आर्टिकल में जानिए मैच के अलावा उन चीज़ों के बारे में जो World Cup 2023 के फाइनल मैच को और भी ख़ास (Those things that will make the World Cup 2023 final match special in Hindi) बनाने का काम करेंगी. 

1. भारत के प्रधानमंत्री आएंगे फाइनल मैच को देखने

timesofindia

PM Modi will be present at the World Cup cricket final: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं. मैच के चीफ़ गेस्ट नरेंद्र मोदी हो सकते हैं. इसके अलावा, इस मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम Anthony Albanese और डिप्टी पीएम Richard Marles को भी न्योता भेजा गया है. 

इसके अलावा, Indian Cricket Team के फैमिली मेंबर्स, BCCI के पदाधिकारी, ICC के बड़े अधिकारियों के अलावा विभिन्न State Associations के सदस्य भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. 

2. IAF Air Show 

indianarrative

Airshow world cup final: मैच से पहले Indian Air Force की Surya Kiran Team स्टेडियम में अपना ख़ास प्रदर्शन देगी, जिसका रिहर्सल शुक्रवार और शनिवार को होगा. गुजरात के Defence PRO ने इस बात की जानकारी दी कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुरुआत से दस मिनट पहले लोगों को रोमांचित करेगी. 

3. आदित्य गढ़वी

sheetalsangeet

Aditya Gadhvi’s performance in the World Cup final: वहीं, 1st Innings के ड्रिंक ब्रेक के दौरान “खार्वो ख़लासी गोती लो” गाने से वायरल हुए गायक आदित्य गढ़वी अपना ख़ास परफॉर्मेंस देंगे. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने कलाई पर ये ख़ास डिवाइस पहनकर बनाया था 50वां शतक, हैरान कर देंगे इसके फ़ीचर्स

4. अन्य कलाकारों की प्रस्तुति

thehindu

Innings Break में अन्य ख़ास कलाकार प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे. 

5. लेज़र लाइट शो 

scroll

2nd Innings के ब्रेक के दौरान ख़ास लेज़र लाइट शो का भी इंतज़ाम किया गया है. 

6. Dua Lipa बिखेरेंगी जलवा 

billboard

Dua Lipa To Perform At Cricket World Cup Closing Ceremony: वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो ICC Men’s Cricket World Cup 2023 की Closing Ceremony में Hollywood की पॉप आइकन Dua Lipa अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगी.

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रन बनाने वाले दुनिया के वो 8 टॉप क्लास बल्लेबाज़, जो World Cup में एक भी शतक नहीं बना पाए

आपको ये भी पसंद आएगा
90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए
IND vs AUS: इंदौर के ‘होलकर स्टेडियम’ में बन चुके हैं क्रिकेट के ये 7 महारिकॉर्ड्स
चेतन शर्मा का ‘स्टिंग ऑपरेशन’, इन 11 पॉइंट्स में जानिए उनके खलबली मचा देने वाले ख़ुलासे
जानिए T20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत के कौनसे खिलाड़ी खेलेंगे, प्लेइंग 11 का नाम जान लीजिये
“मुझे नहीं बुलाया…”, कपिल देव को विश्व कप में न बुलाने पर भड़के लोग, देखिये रिएक्शंस
World Cup 2023: “ख़राब परफॉरमेंस”… ऐसे ज़ाहिर किया बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना दुख, देखिये रिएक्शंस