एक होती है क्रिकेट कमेंट्री और एक होती है आज की हिंदी कमेंट्री, जिसका कोई तोड़ नहीं

Maahi

90 के दशक में जब हम रेडियो पर हिंदी कमेंट्री सुना करते थे, तब ऐसा लगता था जैसे हम कोई लाइव मैच देख रहे हैं. सुशील दोशी की हिंदी कमेंट्री लाजवाब हुआ करती थी. उस दौर में मैच के दौरान सिर्फ़ और सिर्फ़ कमेंट्री हुआ करती थी. 

21वीं सदी की क्रिकेट कमेंट्री एकदम बदल चुकी है. रेडियो कमेंट्री अब आलिशान टीवी स्टूडियो तक पहुंच चुकी है. अब फ़ैंस को कमेंट्री के साथ-साथ एंटरटेनमेंट भी चाहिए होता है.  

अब ज़माना है आकाश चोपड़ा, वीरेंद्र सहवाग, वी.वी.एस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा जैसे टीवी कमेंटेटर्स का. जो अपनी कमेंट्री में मुहावरों का तड़का लगाया करते हैं.  

कई बार मैच बोरिंग भी हो, तो कमेंट्री में ये एंटरटेनमेंट का तड़का अपना काम कर जाता है. 

चलिए देखते हैं मॉडर्न युग की कमेंट्री की के कुछ नमूने:  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह