Zomato से लेकर Parle-G तक कुछ इस तरह बड़े-बड़े ब्रैंड्स ने माही उर्फ़ धोनी को कहा, Best of Luck!

J P Gupta

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धोनी युग का अंत हो गया है. उनके जैसा कूल कैप्टन, फ़िनिशर, विकेट कीपर शायद ही कोई होगा. उन्हें मैदान पर भारतीय टीम के लिए न खेलते देखना हर क्रिकेट फ़ैन के लिए किसी बुरी सपने के जैसा होगा.

ख़ैर धोनी के फ़ैसले के उनके फ़ैंस ने कद्र की, लेकिन उनका ये फ़ैसला दुनियाभर में मौजूद धोनी के फ़ैंस को इमोशलन कर गया. धोनी के रिटायरमेंट की ख़बर आने के बाद से ही ट्विटर पर #DhoniRetires ट्रेंड करने लगा था. फ़ैंस के साथ ही कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रैंड्स ने धोनी को उनकी सेकेंड इनिंग के लिए बेस्ट ऑफ़ लक कहा है. आप भी देखिए:

एक अच्छी खबर ये है कि भले ही वो इंडियन टीम के लिए न खेलें, लेकिन वो आईपीएल खेलते रहेंगे. धोनी को आख़िरी बार मैदान पर 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में देखा गया था.

Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह