जानिए कौन हैं तिलक वर्मा, जो टीम इंडिया के चयन में रिंकू सिंह पर पड़े भारी? कभी कोच उठाते थे खर्चा

Vidushi

Tilak Varma Selection : तीन अगस्त से भारत (India) के वेस्ट इंडीज़ (West Indies) के ख़िलाफ़ त्रिनिदाद में पांच टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच शुरू होने जा रहे हैं. इन मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टी20 टीम फ़ाइनल हो गई है, जिसकी अगुआई हार्दिक पांड्या करेंगे. इस टीम में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी जगह मिली है.

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह को ‘टीम इंडिया’ में नहीं मिली जगह, क्या संजू सैमसन की तरह करियर होगा बर्बाद?

आईपीएल में खेलने से लेकर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने तक, तिलक वर्मा की कहानी काफ़ी प्रेरणादायक है. अगर पिछले दो IPL सीज़न पर नज़र डालें, तो मुंबई इंडियंस टीम से खेलने वाले इस प्लेयर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. शायद यही वजह है कि उनको इस टी20 सीरीज़ के लिए चुना गया है. आइए आपको उनकी शुरुआती ज़िन्दगी के बारे में थोड़ा बता देते हैं. (Tilak Varma Selection)

hindustan times

कोच ने की आर्थिक मदद

तिलक वर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, जिनके घर की आर्थिक स्थिति शुरुआत में ठीक नहीं थी. उनके पिता नंबूरी नागराजू हैदराबाद में इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. एक समय ऐसा भी था, जब वो अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग जारी रखने में असमर्थ थे. उस दौरान तिलक का परफॉरमेंस देखते हुए उनके कोच सलाम बयाश उनकी मदद को आगे आए और उनके सभी ख़र्चों का ख्याल रखा.

news9live

जब टूटे बल्ले से खेलना पड़ा था क्रिकेट

एक इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने अपनी शुरुआती ज़िन्दगी के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक बार उनका बल्ला टूट गया था. लेकिन पैसों की तंगी के चलते उनके पास नया बल्ला ख़रीदने के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने उसी टूटे बल्ले से खेलना जारी रखा और उसी बैट से उन्होंने अंडर-19 में सबसे ज़्यादा रन बनाए. बाद में उनके कोच ने जब ये देखा, तब उनको नया बैट मिला था.

indian express

बयाश ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वो हर रोज़ सुबह 5 बजे तिलक को बाइक पर बैठा कर एकेडमी लाते थे. उन्होंने बताया था, “बच्चा था, कभी-कभी बैठा सो जाता था. मैं बहुत सतर्क रहता था क्योंकि सुबह, कभी-कभी, वो सो जाता था. मैंने उससे कहा कि बस मुझे कसकर पकड़ लो ताकि जैसे ही उसकी पकड़ छूटे तो मैं समझ जाऊं कि वो सो रहा है. मैं बाइक रोकता था और उसे जगाता था. उसे अपना चेहरा पानी से धोने के लिए कहता था. ये कुछ महीनों तक चलता रहा.” उन्होंने आगे बताया था, “एक साल के बाद, मैंने उनके पिता से एकेडमी के करीब जाने का अनुरोध किया ताकि वह वो थका देने वाली यात्रा से बच सकें. उन्होंने मेरी बात मान ली, उनके पिता को एकेडमी के पास नौकरी मिल गई और मुझे अब बाइक चलाने से डर नहीं लगता था कि कहीं तिलक गिर न जाएं.”

indian express

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

तिलक वर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड

तिलक वर्मा अब तक आईपीएल में दो सीज़न खेले हैं. इन दोनों सीज़न में उन्होंने कुल 740 रन 144.53 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इसके साथ वो कुल 55 चौके और 39 छक्के भी जड़ चुके हैं. इंडिया A के लिए उन्होंने अपने डेब्यू मुक़ाबले में शतक मारा था. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 56 की औसत से 1236 रन बनाए हैं.

the quint
आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
Ind Vs Afg: जान लो विराट-नवीन के बीच मैदान पर क्या हुई बातचीत, जिसके बाद दोनों मिले एक-दूसरे से गले
‘भाभी मुझे 30 लाख रुपए बनाने हैं’, जब MS धोनी ने वसीम ज़ाफर की पत्नी से शेयर की थी अपनी विश
जानिए कैसे बनते हैं अंपायर और क्या होती है पूरी प्रक्रिया, कितनी लेते हैं 1 मैच की फ़ीस
Cricket Records In 2022: इस साल क्रिकेट में बने हैं ये 11 महा-रिकॉर्ड्स
T20 World Cup से जुड़े Team India के इन 8 यादगार पलों को देखकर आप कहोगे #EkCupHoJaaye