Tokyo Olympic इन दिनों जापान की राजधानी टोकियो में ‘ओलंपिक 2020’ का आयोजन चल रहा है. ‘ओलंपिक 2020’, 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक चलेगा. अंक तालिका की बात करें तो चीन सर्वाधिक मेडल के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर जापान, जबकि तीसरे नंबर पर अमेरिका है. भारत 1 मेडल के साथ 46वें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक के लिए प्रैक्टिस करते एथलीट्स की 24 फ़ोटोज़ कह रही हैं कि मेडल के लिए बस जीतोड़ मेहनत चाहिए
ओलंपिक में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. लेकिन मेडल सिर्फ़ उन्हीं को मिलता है जो बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं. दुनिया का हर एथलीट 4 साल तक कड़ी मेहनत के बाद ओलंपिक में शामिल होता है. इसके लिए उन्हें कई मुश्किल चुनौतियों से गुज़रना पड़ता है. आज हम आपके लिए ओलंपिक खिलाड़ियों की कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी उन्हें सैल्यूट मारने लगेंगे.
1- वेटलिफ़्टर Hidilyn Diaz फिलीपींस के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी
2- Nadia Comaneci ने 14 साल की उम्र में ओलंपिक इतिहास का पहला परफेक्ट 10 स्कोर हासिल किया
3- पानी के अंदर ओलंपिक का Logo बनाता एक तैराक
4- एक दौड़ के बाद पूर्व विश्व चैंपियन साइकिल चालक Janez Brajkovic के पैर देखिए
5- अमेरिका की बेसबॉल टीम की एक खिलाड़ी कैच लेते हुए
ये भी पढ़ें- Olympic के Logo में दिखने वाली 5 Rings का क्या मतलब है और क्या है इसका इतिहास, जानना चाहते हो?
6- ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन Maarten Van Der Weijden के पैर देखिए
7- हंगरी के वेटलिफ़्टर Janos Baranyai का दाहिने हाथ की मांसपेशियां खिंचने से हाथ मुड़ गया
8- 163 किमी तैरने के बाद ओलंपिक तैराकी चैंपियन Van Der Weijden के हाथ
9- ओलंपिक परफ़ॉर्मेंस से पहले तैयारी करती Acrobatic टीम
10- इस साइकिल रेसर के पैरों की हालत देखिए
11- रियो 2016 के दौरान रेसर Annemiek Van Vleuten दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थीं
12- जर्मन साइकिल चालक रॉबर्ट फोर्स्टमैन और न्यूजीलैंड के साइकिल चालक ग्रेग हेंडरसन
ये भी पढ़ें- ये 20 तस्वीरें उस वक़्त की गवाह हैं, जब दुनियाभर के एथलीट्स ओलंपिक में रच रहे थे इतिहास
13- वेटलिफ़्टिंग के दौरान एक वेटलिफ़्टर के हाथ से ख़ून निकलता हुआ
14- ओलंपिक के दौरान ये एथलीट बुरी तरह से घायल हो गई थीं
15- दिनभर कड़ी धूप में खेलने के बाद फ़ेसपैक लगाए हुए एथलीट
16- एथलीट J.R. Celski जब आइस रिंग में बुरी तरह से घायल हो गए थे
17- Olympic Rower’s के इन हाथों को देखिये
18- साइकिलिंग से पहले और बाद की ये तस्वीर देखिये
19- अमेरिकन साइकिल चालक George Hincapie का पैर देखिए
20- ब्रिटिश सिंक्रोनाइज्ड स्विमर Olivia Federici स्ट्रेचिंग करती हुईं
बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से ओलंपिक 2020 को साल 2021 में कराने का फ़ैसला लिया गया था.