ये हैं IPL इतिहास के वो 5 भारतीय खिलाड़ी, जिनका बैंक बैलेंस इस टूर्नामेंट ने अनलिमिडेट कर दिया है

Jayant Pathak

IPL , क्रिकेट का ये टूर्नामेंट किसी मेले से कम नहीं है. सिर्फ़ भारत ही नहीं पूरा विश्व इस मेले का इंतज़ार करता है. इस टूर्नामेंट ने भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों को काफ़ी आगे बढ़ाया है. वहीं कई खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है. 

तो आईए आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनको IPL ने मालामाल कर दिया. 

1. महेंद्र सिंह धोनी 

insidesport

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैप्टन कूल IPL के पहले खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. 2008 से शुरू हुए क्रिकेट के इस रोमांचक मेले से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी धोनी हैं. 

2. रोहित शर्मा 

timesofindia

IPL के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान का जब-जब नाम लिया जाएगा, रोहित शर्मा का नाम हमेशा उस लिस्ट में होगा. IPL की सबसे ज़्यादा ट्राफ़ी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने IPL से अब तक करीब 146.6 करोड़ रुपये कमाए हैं और हमारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 

3. विराट कोहली 

iplt20

देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने IPL से अब तक 143.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि अभी भी उन्हें अपनी पहली IPL ट्राफ़ी का इंतज़ार है. इसके बावजूद उनकी फ़ैन फॉलोइंग कम नहीं हुई.  

4. सुरेश रैना 

insidesport

चेन्नई के इस सितारे ने अपनी टीम को कई बार मुसिबत से बाहर निकाला है और जीत का स्वाद चखाया है. IPL में रैना का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ रहा है. यही कारण है कि इनकी टीम ने इन पर दिल खोल कर पैसे खर्चे. रैना ने IPL से अब तक 110.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

5. गौतम गंभीर 

insidesport

दिल्ली के सांसद बन चुके गंभीर का IPL करियर काफ़ी शानदार रहा है. उनकी कोलकता को चैम्पियन बनाने में कप्तान की भूमिका काफ़ी शानदार रही थी. लेकिन अब गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि अपने IPL करियर में उन्होने 98.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

वैसे तो IPL ने कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म दिया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को पैसे दे कर खेल के प्रति रुचि को भी बनाए रखा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह