IPL , क्रिकेट का ये टूर्नामेंट किसी मेले से कम नहीं है. सिर्फ़ भारत ही नहीं पूरा विश्व इस मेले का इंतज़ार करता है. इस टूर्नामेंट ने भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों को काफ़ी आगे बढ़ाया है. वहीं कई खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है.
तो आईए आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनको IPL ने मालामाल कर दिया.
1. महेंद्र सिंह धोनी
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैप्टन कूल IPL के पहले खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. 2008 से शुरू हुए क्रिकेट के इस रोमांचक मेले से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी धोनी हैं.
2. रोहित शर्मा
IPL के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान का जब-जब नाम लिया जाएगा, रोहित शर्मा का नाम हमेशा उस लिस्ट में होगा. IPL की सबसे ज़्यादा ट्राफ़ी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने IPL से अब तक करीब 146.6 करोड़ रुपये कमाए हैं और हमारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
3. विराट कोहली
देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने IPL से अब तक 143.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि अभी भी उन्हें अपनी पहली IPL ट्राफ़ी का इंतज़ार है. इसके बावजूद उनकी फ़ैन फॉलोइंग कम नहीं हुई.
4. सुरेश रैना
चेन्नई के इस सितारे ने अपनी टीम को कई बार मुसिबत से बाहर निकाला है और जीत का स्वाद चखाया है. IPL में रैना का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ रहा है. यही कारण है कि इनकी टीम ने इन पर दिल खोल कर पैसे खर्चे. रैना ने IPL से अब तक 110.7 करोड़ रुपये कमाए हैं.
5. गौतम गंभीर
दिल्ली के सांसद बन चुके गंभीर का IPL करियर काफ़ी शानदार रहा है. उनकी कोलकता को चैम्पियन बनाने में कप्तान की भूमिका काफ़ी शानदार रही थी. लेकिन अब गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि अपने IPL करियर में उन्होने 98.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.
वैसे तो IPL ने कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म दिया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को पैसे दे कर खेल के प्रति रुचि को भी बनाए रखा है.