एक इमोश्नल स्पीच के साथ युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया और सभी क्रिकेट फ़ैन्स मायूस कर गए. युवराज का क्रिकेट और हमारी पीढ़ी साथ-साथ बड़े हुए हैं. युवराज की यादगार पारियां हमारी ज़िंदगी की कहानियों से जुड़ी हुई हैं.
युवराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सा जाना, सबको भावुक कर गया. सन्यास की घोषणा के बाद से ट्विटर पर युवराज से जुड़े कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. #YuvrajSingh, #Yuvi, #InternationalCricket, #Natwest.. एक ख़ास कारण से इस वक्त इंग्लैंड के बॉलर Stuart Broad भी ट्रेंड करने लगे.