World Cup 2019: धोनी के बैट से निकले छक्के को देख कर न कोहली ख़ुद को रोक पाये और न ही जनता

Akanksha Tiwari

9 जून यानि रविवार को वर्ल्ड कप 2019 का 14वां मैच खेला गया. आमने-सामने दो धमाकेदार टीम: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया थी. मैच के दौरान दर्शकों को विराट की विराट सेना का विराट प्रदर्शन देखने को मिला. टीम के गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की वजह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 36 रनों से जीत गई, जिसके बाद भारतीय फ़ैंस में ग़ज़ब की ख़ुशी की लहर दिखाई दी. 

twitter

इसके अलावा कल के मैच में कई ऐसे Moment आये, जब Indian प्लेयर्स के मज़ेदार रिएक्शन देख कर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. फिर चाहें, शिखर धवन का ताबड़तोड़ बैटिंग कर सेंचुरी बनाना हो, या Mitchell की बॉल पर धोनी के बैट से निकला छक्का हो. धोनी के Sixer से याद आया, जैसे ही धोनी ने Mitchell की बॉल पर छक्का जड़ा विराट कोहली का मुंह खुला का खुला रह गया.  

scoopwhoop

मतलब Sixer देख कर कोहली हैरान थे. दरअसल, वो रन बनाने के लिये दौड़ने वाले थे, लेकिन धोनी की बल्लेबाज़ी देख कर रुक गये और अपने दिल्ली वाले स्टाइल में कुछ बोला. अब उन्होंने अपनी फ़ेवरेट गाली दी या नहीं, तो वीडियो देख कर आप ही बता सकते हैं. पर उससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली की विराट स्माइल पर जनता के रिएक्शन देख लीजिये: 

इसके अलावा मैच में Surprise Element विजय माल्या भी दिखाई दिये :

भाई कल का मैच और ये मीम देख कर मज़ा आ गया, साथ ही ये सब देखने के लिये अब टीम इंडिया की अगली Performance तक इंतज़ार मुश्किल हो रहा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह