भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच मैच चल रहा है. टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
भारत के दोनों ओपनर्स संभल-संभल कर खेल रहे थे. खेल के 6ठे ओवर में Kemar Roach ने रोहित शर्मा को गेंद डाली. बॉल किसी ‘चीज़’ से टकराई और सीधे विकेटकीपर के हाथों में पहुंची.
ऑन फ़ील्ड अंपायर को नहीं लगा कि रोहित आउट हैं, वेस्ट इंडिज़ ने रिव्यू लिया. वैसे तो क्लियर नहीं था पर अंपायर Michael Gough ने रोहित को आउट क़रार दिया.
अब जिस देश की जनता के रगों में क्रिकेट दौड़ता हो, उनका गुस्सा करना जायज़ है. तो किसी ने अंपायर Gough के विकिपीडिया पेज के साथ ये कर दिया,
ट्विटर पर भी भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स का गुस्सा निकल रहा है-