इंडिया के लिए खेलेगी असम की पहली महिला क्रिकेटर उमा छेत्री, माता-पिता हैं दिहाड़ी मज़दूर

Maahi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है. इस दौरान दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस बार असम की 21 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमा छेत्री (Uma Chetry) ने भी टीम इंडिया में जगह बनाई है. उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उमा छेत्री भारतीय टीम में चुनी जाने वाली असम की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर क्या है ‘जॉनी बेयरस्टो’ विवाद, जिसने क्रिकेट जगत में ला दिया है भूचाल

twitter

असम के एक बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली उमा छेत्री के लिए ये सफ़र बेहद मुश्किलों भरा रहा है. उनके माता-पिता खेतों में दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं. उमा ने भी क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए माता-पिता के साथ खेतों में दिहाड़ी मजदूरी की है. उमा को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार था. इसीलिए उन्होंने क्रिकेट की ख़ातिर 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. उमा छेत्री को इस मुक़ाम तक पहुंचाने में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) का भी अहम योगदान रहा.

assamtribune

माता-पिता दिहाड़ी मजदूर, भाई रिक्शा चालक

उमा छेत्री असम के ‘काजीगरंगा नेशनल पार्क’ से सटे छोटे से क़स्बे बोकाखात की रहने वाली हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. माता-पिता दूसरों के खेतों पर दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं. उमा भी कभी कभार उनका हाथ बंटा देती हैं. उमा का एक बड़ा भाई है, जो रिक्शा चलाता है. बहन क्रिकेटर बनाने के लिए वो दिन-रात मेहनत करता है. माता-पिता और भाई की मेहनत रंग लाई और आज उमा भारतीय टीम सेलेक्ट हो गई हैं.

guwahatiplus

ये भी पढ़िए: पेश हैं पाकिस्तान के 8 सबसे अमीर क्रिकेटर, इनमें से कुछ हैं भारतीय क्रिकेटरों से ज़्यादा अमीर

अंडर-23 एशिया कप’ में शानदार प्रदर्शन

उमा छेत्री हाल ही में ‘अंडर-23 इमर्जिंग एशिया कप’ जीतने वाली इंडिया-A टीम का हिस्सा थीं. इस उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उमा ने फ़ाइनल में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ओपनिंग करते हुए 20 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी. टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन क्या. यही वजह रही कि उन्हें ऋचा घोष जैसी धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जगह बांग्लादेश दौरे के लिए चुना गया.

twitter

विकेटकीपिंग में माहिर हैं उमा

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उमा के कोच महबूब आलम ने कहा, ‘उमा एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. घरेलू मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. ग़रीबी के कारण भले ही उनका सफर मुश्किलों भरा रहा. लेकिन विकेट के पीछे उनकी प्रतिभा और क्षमता देखने लायक है. वो एक अद्भुत विकेटकीपर होने के साथ ही तेज़ी से रन बनाने के लिए भी जानी जाती हैं’.

sportskeeda

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लंबे वक्त से ऐसे विकेटकीपर की तलाश थी, जो विकेटकीपिंग के साथ तेज़ी से रन बना सके. बीते सालों में भारत ने सुषमा वर्मा, यस्तिका भाटिया और ऋचा घोष को आजमाया. लेकिन कोई भी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर सका. अब सेलेक्टर्स की नज़रें 9 जुलाई से शुरू होने जा रहे मैचों में उमा के प्रदर्शन पर रहेंगी.

ये भी पढ़िए: जानिए भारतीय इतिहास के दो सबसे बड़े पहलवान ‘दारा सिंह’ और ‘गामा पहलवान’ की डाइट क्या थी

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए पल्लबी घोष से, जिन्होंने Human Trafficking की शिकार 10,000 से ज़्यादा लड़कियों की बचाई ज़िंदगी
लचित बरफुकन: वो वीर असमिया योद्धा जिसने मुग़लों को चटाई थी धूल, राक्षस बनकर लड़े थे सैनिक
एक सींग वाले गैंडे के लिए फ़ेमस है Pobitora Wildlife Sanctuary, 10 तस्वीरों में कीजिए इसकी सैर
कामाख्या देवी का Ambubachi Mela है कितना खास, तांत्रिकों-श्रद्धालुओं की 15 फोटो से समझिए
असम में भयंकर बाढ़ से लोग कितनी बुरी तरह से प्रभावित हैं, ये 20 तस्वीरें डराती हैं
जादव पायेंग: बंजर ज़मीन पर जंगल उगाने वाला भारत का ‘फ़ॉरेस्ट मैन’, दुनिया के लिए हैं मिसाल