‘Thala धोनी’ के लिए उनके फ़ैंस क्या-क्या कर सकते हैं, ये इन तस्वीरों में साफ़ ज़ाहिर हो रहा है!

Maahi

महेंद्र सिंह धोनी! क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है. धोनी सिर्फ़ क्रिकेट को ही नहीं सामने वाले क्रिकेटर के दिमाग़ में क्या चल रहा है, वो भी पढ़ लेते हैं. यही कारण है कि धोनी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों उनकी फ़ैन फ़ॉलोविंग देखने लायक होती है. सच कहूं तो मुझे धोनी बैटिंग से ज़्यादा विकिटकीपिंग करते हुए ज़्यादा अच्छे लगते हैं.

dailyhunt

क्रिकेट मैदान पर ऐसे नज़ारे बेहद कम ही देखने को मिलते हैं जब किसी खिलाड़ी के पैर छूने के लिए फ़ैंस सुरक्षा घेरा तक तोड़ देते हैं. धोनी ही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके साथ ये नज़ारा हर मैच में देखने को मिलता है. 

zeenews

धोनी भी अपने फ़ैंस को कभी निराश नहीं करते, वो मैदान पर ही इन क्रेजी फ़ैंस को बड़े प्यार से गले लगाते या उनके साथ मज़ाक करते दिख जाते हैं. जबकि अन्य खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता.  

inuth.com

बीते मंगलवार को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला.  

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर फ़िनिशर की भूमिका निभाते हुए 32 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान धौनी से मिलने के लिए उनके एक नहीं, बल्कि दो जबरा फ़ैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर जा पहुंचे. 

तो चलिए देखते हैं धोनी के लिए उनके फ़ैंस ने कब-कब और क्या-क्या किया है– 

1- ‘सॉरी फ़्यूचर पार्टनर, लेकिन एम.एस धोनी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा! लव यू माही!’ 

amarujala

2- साल 2018 IPL के दौरान धोनी के कुछ फ़ैंस चेन्नई से पूरी ट्रेन बुक करके मैच देखने पुणे जा पहुंचे थे.  

3- साल 2018 आईपीएल में मैच के दौरान एक फ़ैंस धोनी के पैर छूने पवेलियन तक पहुंच गया था.  

4- मुंबई इंडियंस का फ़ैन मुंबई… मुंबई चिल्ला रहा था, लेकिन जैसे ही धोनी मैदान पर आए उसने पाला ही बदल लिया. 

5- धोनी के पैर छूने के लिए मैदान में घुस आये इस फ़ैन को जब धोनी ने दौड़ाया.  

bhaskar.com

6- न्यूज़ीलैंड में एक टी-20 मैच के दौरान फ़ैन हाथ में भारत का झंडा केलर धोनी के पैर छूने पहुंच गया था.   

newsstate

7- साउथ में धोनी ख़ासे चर्चित हैं. तिरुवनंतपुरम में एक मैच के दौरान फ़ैंस ने धोनी का 35 फ़ीट ऊंचा कटआउट लगाया.  

navbharattimes

8- मोहाली में रोहित शर्मा ने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया, लेकिन फ़ैन ने पैर धोनी के छुए. 

punjabkesari

9- टीम बस में धोनी की एक झलक पाने के लिए इस फ़ैन ने ट्रैफ़िक की परवाह भी नहीं की. 

10- साल 2018 में राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच के दौरान एक फ़ैन ने मैदान पर आकर धोनी के पैर छुए थे. 

 11- धोनी के कुछ फ़ैन ऐसे भी हैं.  

gabruu.com

महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लोगों का ये प्यार उन्हें सिर्फ़ अच्छा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान बनने के लिए भी प्रेरित करता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह