भारत से हार के बाद सरफ़राज़ को ‘मोटा’ कहकर चिढ़ाते फ़ैंस का ये वीडियो हो रहा है वायरल

Maahi

मैनचेस्टर में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटरों को हर जगह फैंस के गुस्‍से का शिकार होना पड़ रहा है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.

newsstate

पाकिस्तान की टीम प्रैक्टिस करने भी जाती है, तो वहां भी खिलाड़ियों को चैन से रहने नहीं दिया जा रहा. ख़ासकर कप्तान सरफ़राज़ अहमद.

news18

सरफ़राज़ को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्‍तान के फ़ैंस सरफ़राज़ को चिढ़ा रहे हैं. साथ ही टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने और भारत से हारने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

amarujala

ये वीडियो मैनचेस्टर में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद का मालूम होता है. ग्राउंड में खड़े सरफ़राज़ को स्‍टैंड्स में मौजूद फ़ैंस मोटा-मोटा कहकर चिढ़ा रहे हैं. टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने और प्रधानमंत्री व पूर्व कप्‍तान इमरान खान की बात नहीं मानने की बात कह रहे हैं.

सरफ़राज की फ़िटनेस को लेकर अकसर सवाल उठते ही रहते हैं.

bhaskar

भारत से हार के बाद पाकिस्‍तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा कि सरफ़राज़ जब टॉस के लिए आते हैं, तो उनका पेट बाहर निकला होता है. दौड़ा उनसे जाता नहीं, विकेटकीपिंग उनसे होती नहीं. वो पाकिस्‍तान के ऐसे पहले कप्‍तान हैं, जो इतने अनफ़िट हैं.

हार के बाद निंदा सही है लेकिन बेइज़्ज़ती सही नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह