विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, मिली टोक्यो ओलंपिक में एंट्री

Kundan Kumar

कज़ाख़स्तान में चल रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की विनेश फोगाट ने दो बार वर्ल्ड विश्व विजेता पहलवान ग्रीस की Maria Prevolaraki को 53 किलोग्राम वर्ग के मुक़ाबले में पटखनी दे कर कांस्य पदक जीत लिया. शुरुआत में 0-1 से पिछड़ने के बाद विनेश ने अपनी प्रतिद्वंदी को 4-1 के स्कोर से हरा दिया. 

The Indian Express

बुधवार को पिछले राउंड में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी Sarah Hildebrandt को हराने के बाद ही विनेश फोगाट 2020 ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी थीं. विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर हैं. 

Hildebrandt से जीतने के बाद फोगाट ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैं टोक्यो जा रही हूं लेकिन ये अभी ख़त्म नहीं हुआ. अभी मुझे मेडल के लिए खेलना जिसे मैं छोड़ नहीं सकती’ 

विनेश फोगाट के लिए ये पहला वर्ल्ड मेडल है. वो अपनी आख़िरी तीन मुकाबलों में मेडल से चूक रही थीं. इस संस्करण में भारत का यह पहला पदक है. 

इस जीत के साथ ही फोगाट भारत की उन महिला पहलवानों की लिस्ट में शामिल हो गईं जो पहले विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं. अलका तोमर(2006), गीता फोगाट(2012), बबीता फोगाट(2012) और पूजा ढंडा(2012) ने इस लिस्ट में पहले से मौजूद हैं. 

बता दें कि दो बार ओलंपिक में क्वालिफ़ाई करने विनेश फोगाट भारत की इकलौती महिला पहलवान हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह