विनेश फोगाट टोक्यो- 2020 में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर बन गई हैं. विश्व नंबर 1 Sarah Ann Hildebrandt को World Championship में 8-2 से हराकर विनेश ने अपनी जगह पक्की की.
इससे पहले विनेश ने यूक्रेन की Yulia K Blahinya को 5-0 से 53 किलोग्राम वर्ग के पहले राउंड में हराकर भारत को रेसलिंग में पहला ओलंपिक कोटा दिलाया था.
World Championship में पदक से एक क़दम दूर हैं विनेश. अगर विनेश ग्रीस की Maria Prevolaraki को हरा देती हैं तो वे World Championship में पहला पदक जीत जाएंगी.
ट्विटर पर लगा बधाईयों का तांतां-
विनेश ने भारत के ओलंपिक पदक की उम्मीदों को हवा दे दी है और हम उम्मीद करते हैं कि वो देश के लिए पदक जीतकर लाएं.