कोहली लेने वाले थे DRS, धोनी ने कहा ‘ना ना ना’, और धोनी का फ़ैसला एक बार फिर सही साबित हुआ!

Sanchita Pathak

क्रिकेट में Decision Review System को भारतीय क्रिकेट प्रेमी Dhoni Review System कहते हैं. इसकी वजह भी है. कई बार ऐसी हुआ है कि कोहली ने DRS लेने का निर्णय लिया और धोनी ने उन्हें रोका. हर बार धोनी सही साबित हुए.

Rediff

दक्षिण अफ़्रीका के साथ चौथे एक-दिवसीय मैच में फिर से यही देखने को मिला. ये मैच भारत हार गया, लेकिन धोनी ने एक बार फिर साबित किया कि आख़िर क्यों DRS को Dhoni Review System कहते हैं.

जोहान्सबर्ग में हुए एक दिवसीय मुक़ाबले में धोनी ने टीम का एक Review बर्बाद होने से बचाया.

जसप्रीत बुमराह ने हाशिम अमला के लिए बॉल डाली और धोनी ने विकेट के पीछ कैच ले लिया. सबने आउट के लिए अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया.

मैदान के बाकी खिलाड़ी अमला के आस-पास इकट्ठा हो गये और इतने में रोहित शर्मा ने कोहली को DRS लेने का इशारा किया लेकिन धोनी ने मना कर दिया. और धोनी का एक इशारा ही तो काफ़ी होता है. कोहली ने DRS नहीं लिया और Replay में देखा गया कि बॉल बैट से लगी ही नहीं थी.

धोनी ने एक Review तो बचा लिया पर मैच नहीं बचा पाये. दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. सीरिज़ की ये उनकी पहली जीत थी.

जो भी हो, धोनी तो धोनी ही हैं भाई!

Feature Image Source- Deccan Chronicle

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह