बच्चे कुछ भी करते कितने क्यूट लगते हैं न! अब इंडिया के प्री-मैच कॉनफ़्रेंस को ही देख लीजिए जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया था.
सामान्यत: मीडिया से बातचीत करने वाले प्लेयर का परिचय टीम के मीडिया मैनेजर करते हैं. लेकिन ‘OneDay4Children’ अभियान के तहत जुड़ कर खेल रही है, इसलिए आज टीम के कप्तान के साथ एक बच्चा उनका मीडिया से परिचय कराने आया.
इस वीडियो में बच्चा अपना परिचय देते हुए बोलता है कि वो Edward है और वो एक दिन के लिए मैनेजर उसके बाद भारतीय कप्तान का परिचय देता है.
इसके बाद विराट वहां बैठ जाते हैं और वहां मौजूद बच्चों के सवालों के जवाब देते हैं.
‘OneDay4Children’, एक मुहिम है जिसके तहत दुनियाभर के बच्चों के लिए पैसे इकट्ठा कर उनको खुशहाल और स्वस्थ जीवन देने की कोशिश की जाती है.
इंटरनेट पर इस वीडियो को देख कर सबको बच्चों पर खुब प्यार आया.
विराट पाजी तुस्सी बेस्टो हो.