Virat Kohli Bat: विराट कोहली इस धांसू बैट से लगाते हैं चौके-छक्के, जानिए इसकी क़ीमत और ख़ासियत

J P Gupta

Virat Kohli Bat: टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फ़ॉर्मेट में 25000+ रन. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जिताना और तीनों फ़ॉर्मेट में 50+ रन की एवरेज. ये धांसू आंकड़े हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के.

वो पूरी दुनिया में अपनी धाकड़ बैटिंग और अद्भुत एटिट्यूड के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार टीम इंडिया को संकट से उबारा है. किसी एक टीम के ख़िलाफ सबसे अधिक शतक (10) का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है. ये जब बैटिंग करने आते हैं तो पूरे स्टेडियम में किंग कोहली-किंग कोहली गूंजने लगता है. (Virat Kohli Ka Bat)

India Today

75 सेंचुरी और 130 हाफ़ सेंचुरी बनाने वाले विराट कोहली का बल्ला जब चलता है तो बॉलर हांफता दिखाई देता है. लगभग 15 साल से विराट कोहली टीम इंडिया के लिए लिए खेलते आ रहे हैं. विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट क्रिकेटर्स में होती है. 

Outlook

बैटिंग के लिए वो एक ख़ास प्रकार के बल्ले का प्रयोग करते हैं. क्या है इस बैट का प्राइस और क्या है इसकी ख़ासियत यही आज हम आपको बताने जा रहे हैं…

ये भी पढ़ें: विराट कोहली समेत इन 10 भारतीय क्रिकेटर्स के पसंदीदा फ़ूड आइटम, जिन्हें वो बेहद चाव से खाते हैं

विराट कोहली इस्तेमाल करते हैं ये बैट (Virat Kohli Bat)

Circle

विराट कोहली जब बैटिंग करने आते हैं तो उनके हाथ में MRF का बल्ला होता है. इसका वज़न 1.1 से 1.23 किलोग्राम के बीच होता है. इसे स्पेशल लकड़ी से बनाया जाता है. बल्ले बनाने वाली लकड़ी को विलो कहा जाता है. इसके दो प्रकार होते हैं एक इंग्लिश विलो और दूसरा है कश्मीरी विलो.

News18

विराट कोहली का बैट ख़ासतौर पर A ग्रेड की इंग्लिश विलो से बनाया जाता है. इसका हैंडल शॉक अब्जॉर्प्शन के साथ 9-पीस केन से बना होता है. बैट का Edge कर्व्ड यानी घुमावदार होता है. इसकी मोटाई क़रीब 38 से 42 MM होती है.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21, जिसके चलते विराट कोहली और गौतम गंभीर की कटी 100% फ़ीस

कैसे तय होता लकड़ी की क़ीमत

Cricket 

जिस लकड़ी से बैट बनता है उसकी क़ीमत उसमें पाए जाने वाले ग्रेन्स से तय होती है. ग्रेन्स बल्ले पर मौजूद वो लाइन्स होती हैं जिससे विलो की उम्र का पता चलता है. जितने अधिक ग्रेन उतना अच्छा स्ट्रोक. अमूमन 7 ग्रेन की लकड़ी को बेस्ट माना जाता है. विराट कोहली जो बैट प्रयोग करते हैं वो 8 से 12 ग्रेन्स का होता है. 

क्या विराट कोहली के बल्ले की क़ीमत (Virat Kohli Bat Price)

Rediff

विराट कोहली MRF का जीनियस ग्रैंड एडिशन इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट से बैटिंग करना पसंद करते हैं. इसी बैट से सचिन तेंदुलकर भी बैटिंग करते थे. मार्केट में इस बैट का प्राइस 30-35 हज़ार रुपये है. इसे आप Amazon पर अच्छे डिस्काउंट के साथ 29,790 रुपये में अपना बना सकते हैं. 

Sports

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू लगभग 1500 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके बैट को MRF स्पॉन्सर करता है. अपने बैट पर MRF का Logo लगाने के लिए विराट कोहली उनसे 12.5 करोड़ रुपये सालाना वसूलते हैं.

सबको Predict करना आता नहीं और हमारा जाता नहीं
क्या लगता है कौन जीतेगा आज का मैच? केवल Predict मत करो साथ में 50,000 तक का इनाम भी जीतो यार!
https://www.scoopwhoop.com/swpl/

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई