कोहली 1733 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार चौथे साल बने देश के नंबर-1 सेलिब्रिटी

Maahi

‘डफ़ एंड फ़ेल्प्स’ ने 2020 में इंडिया के ‘मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी’ की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे साल ‘मोस्ट वैल्यूबल इंडियन सेलेब्रिटी’ (सबसे मूल्यवान भारतीय हस्ती) बने हैं. इस लिस्ट में कोहली इक़लौते खिलाड़ी हैं, बाकी 9 सेलेब्स फ़िल्म जगत से जुड़े हुए हैं. इसमें से 2 महिला अभिनेत्रियां हैं.

economictimes

साल 2020 में दुनिया के नंबर वन वनडे प्लेयर विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 237.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1734 करोड़ रुपए) रही. इस सूची में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार 866 करोड़ रुपये के साथ दूसरे, जबकि रणवीर सिंह 750 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर रहे.  

gqindia

विराट हैं भारत के सबसे बड़े ब्रांड 

पिछले 1 दशक से विराट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. विराट कोहली के पास फिलहाल 30 से अधिक ब्रांड हैं. इनमें कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड भी शामिल हैं. विराट लगातार चौथे साल भी देश के पसंदीदा ब्रांड बने हुए हैं. 

abplive

धोनी को नहीं मिली टॉप 10 में जगह 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई. हालांकि, साल 2019 के मुक़ाबले धोनी को इस बार 2 स्थान का नुक़सान हुआ है. साल 2019 में वो नौवें नंबर पर थे, जबकि 2020 में धोनी 11वें नंबर पर खिसक गए हैं.  

indianexpress

अक्षय और रणवीर सबसे ज़्यादा कमाई वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटी 

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार 118.9 मिलियन डॉलर (867 करोड़ रुपए) के साथ ‘मोस्ट वैल्यूड सेलेब्स’ में दूसरे नंबर पर हैं. पिछली बार के मुक़ाबले इस बार उनकी ब्रांड वैल्यू में भी 13.8% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि रणवीर सिंह लगातार दूसरे साल अपनी तीसरी पोजिशन पर बने हुए हैं. रणवीर की ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) के क़रीब है.

businessofcinema

शाहरुख चौथे और दीपिका पांचवें नंबर पर 

बॉलीवुड के किंग, शाहरुख ख़ान 51.1 मिलियन डॉलर (372 करोड़ रुपए) के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू घट गया है. वो 50.4 मिलियन डॉलर (367 करोड़ रुपए) के साथ तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. आलिया भट्ट 48 मिलियन डॉलर (349 करोड़ रुपए) ब्रांड वैल्यू के साथ छठे स्थान पर हैं. 

timesofindia

ये हैं 2020 के टॉप 10 ‘मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी’ 

1- विराट कोहली – 237.7 मिलियन (क़रीब 1733 करोड़ रुपये)


2- अक्षय कुमार – 118.9 मिलियन (क़रीब 867 करोड़ रुपये)

3- रणवीर सिंह – 102.9 मिलियन (क़रीब 750 करोड़ रुपये)

4- शाहरुख खान – 51.1 मिलियन (क़रीब 372 करोड़ रुपये)

5- दीपिका पादुकोण – 50.4 मिलियन (क़रीब 367 करोड़ रुपये)

6- आलिया भट्ट – 48 मिलियन (क़रीब 349 करोड़ रुपये) 

7- आयुष्मान खुराना – 48 मिलियन (क़रीब 349 करोड़ रुपये) 

8- सलमान खान – 45 मिलियन (क़रीब 328 करोड़ रुपये)

9- अमिताभ बच्चन – 44.2 मिलियन (क़रीब 322 करोड़ रुपये)

10- ऋतिक रोशन – 39.4 मिलियन (क़रीब 287 करोड़ रुपये)

बता दें कि सेलेब्स की ‘ब्रांड वैल्यू’ प्रोडक्ट इंडोर्समेंट पोर्टफ़ोलियो और रिलेटिव सोशल मीडिया प्रेजेंस के आधार पर तैयार किया गया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह