विराट कोहली ने बेटी के जन्म के बाद बदला अपना ट्विटर बायो, लिखी दिल छू लेने वाली ये बात

Maahi

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने इसी महीने 11 जनवरी को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. पिता बनने के बाद अब विराट ने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया है, जिससे उनके फ़ैंस काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं.  

zeebiz

विराट कोहली ने अपने ट्विटर के बायो को बदलते हुए लिखा, एक गौरवशाली पति और पिता. इसके साथ विराट ने दिल का इमोजी भी बनाया है. विराट कोहली का यह नया बायो फैन्स को भी काफ़ी पसंद आ रह है और इसके लिए विराट की तारीफ़ भी कर रहे हैं.  

twitter

बता दें कि दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से हिंदी और अंग्रेजी में दो पोस्ट शेयर कर बेटी के जन्म की सूचना दी थी.  

इस दौरान विराट कोहली ने लिखा, हम दोनों को ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. ये हमारा सौभाग्य है कि हमें ज़िंदगी का ये चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप ये ज़रूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.  

twitter

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी की तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है. बेटी के जन्म के बाद इस स्टार कपल ने सभी फ़ोटोग्राफ़र्स से फ़ोटो न लेने की अपील की थी.  

dnaindia

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों पैटरनिटी लीव पर हैं. बेटी के जन्म से पहले दिसंबर में विराट टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौर छोड़कर भारत वापस लौट आए थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह