जानिए क्या है कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21, जिसके चलते विराट कोहली और गौतम गंभीर की कटी 100% फ़ीस

Vidushi

Virat Kohli Gautam Gambhir : लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में बीती रात यानि 01 मई 2023 को विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच ज़ोरदार गरमा गर्मी देखने को मिली, जिसने दिखा दिया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों लोग मैदान में एक-दूसरे से भिड़ बैठे, जिसके बाद दोनों की 100 फ़ीसदी मैच की फ़ीस कट गई.

आइए आपको इस मामले के बारे में बताते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि दोनों की कितनी फ़ीस काटी गई है.

IPL की ओर से कड़ा एक्शन

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई भिड़ंत के बाद IPL ने इस पर कड़ा एक्शन लिया है. इस बारे में एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की गई है, जिसके मुताबिक विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है. दोनों की 100 फीसदी मैच फ़ीस कटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट की 1.07 करोड़ रुपए फ़ीस कटी है, वहीं गौतम गंभीर की 25 लाख रुपए फ़ीस कटी है. नवीन उल हक़ भी कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. जिसके चलते उनकी 50 प्रतिशत यानि 1.79 लाख रुपए फ़ीस कटी है.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 10 साल पुरानी है इनकी ‘दुश्मनी’, IPL में कई बार किए हैं झगड़ा

कब होता है कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21 का उल्लंघन?

अनुच्छेद 2.21 (उल्लंघन की गंभीरता और संदर्भ के आधार पर) तब हो सकता है, जब-

  1. अगर कोई भी खिलाड़ी पब्लिक में किसी दूसरे ख़िलाड़ी के साथ बद्तमीजी करता है.
  2. अनियंत्रित सार्वजनिक व्यवहार
  3. अनुचित टिप्पणियां जो खेल के हितों के लिए हानिकारक हैं.

अपराध की गंभीरता का आकलन करते समय, विशेष स्थिति का संदर्भ ध्यान और क्या ये जानबूझकर किया गया था, इन सब चीज़ों को ध्यान में रखा जाता है. रिपोर्ट दर्ज करने वाला व्यक्ति ये निर्धारित करता है कि आचरण की गंभीरता की सीमा कहां है. इस गंभीरता के हिसाब से इसे लेवल 1 से 4 की कैटेगरी में बांटा जाता है.

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे विवाद की शुरुआत 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान शुरू हुआ. बेंगलुरु ने इस मैच में 18 रन से लखनऊ की टीम को मात दे दी. मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे. इसी दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जमकर कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बाकी प्लेयर्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. इसके वीडियो और फ़ोटोज काफ़ी वायरल हो रहे हैं.

कहां से हुई इसकी शुरुआत?

दरअसल, इकाना स्टेडियम के कई फुटेज सामने आए हैं, जिसमें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट कोहली फ़ील्डिंग के दौरान काफ़ी जोश में दिख रहे थे. जैसे ही क्रूणाल पांड्या आउट हुए, वैसे ही उन्होंने दर्शकों की ओर शांत रहने का उंगली से इशारा किया, जो संभवतः गंभीर की ओर था. इसके साथ ही LSG के 17वें ओवर में विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी कर रहे नवीन-उल हक़ से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान मैदान पर मौजूद अमित मिश्रा और अंपायर ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. फिर ये गरमा गर्मी गंभीर और कोहली के बीच मैच के बाद देखने को मिली.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप
IPL 2023: मैदान से लेकर स्टेडियम तक, इन 15 तस्वीरों में देखिए CSK की ऐतिहासिक जीत की झलक
Dhoni IPL Retirement: धोनी ने संन्यास पर कही दिल जीतने वाली बातें, कोई हो रहा इमोशनल तो कोई खुश
विराट कोहली के Fans ने बनाए उनके लिए 10 Posters, जो Stadium से लेकर सोशल मीडिया तक छाए रहे  
IPL 2023 के वो 6 ख़िलाड़ी, जिन पर टीम ने लगाई करोड़ों की बोली, लेकिन रहे सुपर फ्लॉप
इन 12 फ़ोटोज़ में देखिए IPL के स्टार प्लेयर Rinku Singh की साधारण ज़िंदगी की एक झलक