फाड़ू अंदाज़ में विरोधियों को जवाब देते हैं किंग कोहली, इन 6 खिलाड़ियों को देखकर समझ आता है

J P Gupta

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में होती है. उनका व्यक्तित्व यानी एटिट्यूड भी बहुत ही निराला है. वो उनमें से नहीं जो विरोधी खिलाड़ी या टीम की हरकतों को चुपचाप सह लेते हों.

विराट कोहली को ऐसे लोगों को करारा जवाब देना अच्छे से आता है. मौक़ा मिलते ही वो उन्हें सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी बात पर चलिए जानते हैं कुछ ख़ास पलों के बारे में जब विराट कोहली ने अपनी टीम या ख़ुद का मज़ाक बनाने वाले खिलाड़ी को दिया मुंह तोड़ जवाब.

Rediffmail

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Bat: विराट कोहली इस धांसू बैट से लगाते हैं चौके-छक्के, जानिए इसकी क़ीमत और ख़ासियत

1. जो रूट को रन आउट कर किया माइक ड्रॉप सेलिब्रेशन

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) भारत के ख़िलाफ़ ODI सीरीज़ जीतने के बाद बैट को गिराकर माइक ड्रॉप सेलिब्रेशन किया था. उसके कुछ दिनों बाद विराट कोहली ने जब टेस्ट मैच में जो रूट को रन आउट किया तो सेम टू सेम सेलिब्रेशन किया था. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के 10 चौकस Hairstyles, जिन्हें हर लौंडा कॉपी करना चाहेगा

2. स्टीव स्मिथ को कंधे का एक्शन कर चिढ़ाया

एक मैच के दौरान विराट कोहली का कंधा चोटिल हो गया था. तब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कंधे पर हाथ रख उन्हें चिढ़ाया था. जब इंडियन टीम ने स्मिथ को आउट किया तो विराट कंधे पर हाथ रखते दिखाई दिए. उन्होंने भी उनकी भाषा में स्मिथ को जवाब दिया था.

3. केसरिक विलियम्स को दिया करारा जवाब

वेस्टइंडीज़ के बॉलर केसरिक विलियम्स (Kesrick Williams) ने 2017 में एक मैच के दौरान भारत के उस वक़्त के कप्तान विराट कोहली को आउट कर दिया. तब वो नोटबुक पढ़ते हुए उन्हें चिढ़ाने की कोशिश करते दिखे. इसका जवाब भी विराट कोहली ने दिया. 2019 में जब उनकी टीम भारत के दौरे पर आई तो टी-20 मैच में विराट ने 50 बॉल में 94 रन बना डाले. तब उन्होंने भी नोटबुक सेलिब्रेशन किया था.

4. लिटन दास को भी किया उनके ही अंदाज़ में ट्रोल

2022 में बांग्लादेश के बैट्समैन लिटन दास (Litten Das) ने एक टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज को स्लेज किया. ये बात विराट को पसंद नहीं आई. जब सिराज ने उनका विकेट ले लिया तो विराट लिटन दास को उनके ही अंदाज़ में ट्रोल करते दिखे.

5. गौतम गंभीर को दिया उनके ही अंदाज़ में जवाब

IPL में जब एक मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने RCB को हराया था तो उनके मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टेडियम में बैठे फ़ैंस को मुंह पर उंगली रख चुप कराते देखा गया था. उसके अगले मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या का कैच लेने के बाद स्टैंड्स की तरफ देखकर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया. ये कोहली का गौतम गंभीर को करारा जवाब था. ये वही मैच था जिसके बाद गौतम और विराट में कहासुनी हुई थी.

6. निकोलस पूरन के Kiss का दिया जवाब

बेंगलुरु में एक IPL मैच के दौरान LSG के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अर्धशतक लगाया तो Kiss करते हुए स्टैंड की ओर देख सेलिब्रेट किया. उसके बाद जब RCB की टीम ने लखनऊ में खेलते हुए LSG की टीम पर दबदबा बनाया तो विराट ने भी उसी अंदाज़ में जश्न मनाया था.

कुछ भी करना पर किंग कोहली से पंगा मत लेना.

क्या आपकी क़िस्मत है आपके साथ? खेलो #ScoopWhoopPremierLeague पर Predict and Win और जीतो 50,000 तक का इनाम. खेलो और हर रोज़ जीतो discount coupons और good points जैसे exciting prizes.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार