Virat Kohli Is Also Fan Of This Cricketer: टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में शतक जड़ चुका है तस्वीरों में दिखाई दे रहा है ये बच्चा. ये उस आईपीएल टीम का भी हिस्सा हैं जो एक बार IPL की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर चुकी है.
बल्लेबाज़ी ऐसे करता है कि कोई भी बॉलर हैरान हो जाए. इस इंडियन क्रिकेटर के फ़ैन विराट कोहली भी है. ये भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा है. इस बच्चे ने वनडे में दोहरा शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया था.
इसके बाद टेस्ट और टी20 में शतक जड़कर बता दिया कि वो किस टाइप के बल्लेबाज़ हैं. नहीं समझ आ रहा ये कौन हैं? चलिए थोड़ी कोशिश और कर लेते हैं.
इंडियन टीम का ये धाकड़ बल्लेबाज़ पंजाब का रहने वाला है. ये इंडिया की अंडर-19 से वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इनकी प्रतिभा को निखारा था.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) की. टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे हैं. वनडे में इनका बैटिंग एवरेज 65 है और इस लिहाज से शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं.
IPL में ये 91 मैचों में 3 शतक जड़ चुके हैं. पिछले साल इनकी धाकड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने ट्रॉफ़ी भी अपने नाम की थी. अब ये इंडियन टीम का भी हिस्सा हैं और भारत के लिए ओपनिंग करने उतरते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में ही दिखा दिए थे अपने इरादे
शुभमन गिल 2018 में वर्ल्ड कप खेलने वाली अंडर-19 इंडियन टीम का हिस्सा थे. यहां उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. इस टूर्नामेंट में गिल ने 372 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी. इन्हें उस साल की ICC Team of the World Cup में भी शामिल किया गया था.
शुभमन गिल का परिवार
गिल पंजाब के रहने वाले हैं. इनके पिता जसविंदर गिल एक किसान है. वो भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. बेटे की प्रतिभा को बचपन में ही पहचान कर इन्होंने शुभमन को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया था. गिल की मां कीरत सिंह गिल एक हाउस वाइफ़ हैं. शुभमन की एक छोटी बहन भी है. इनका नाम शाहीन गिल है.
शुभमन गिल इस बार इंडिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल होने के लिए प्रबल दावेदार हैं. इनको फ़्यूचर के लिए बेस्ट ऑफ़ लक.