विराट कोहली के फ़ेवरेट हैं ये 7 वर्कआउट, आप भी करना शुरू कर दो. फ़िटनेस क़दम चूमेगी

J P Gupta

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) करोड़ों लोगों के फ़िटनेस आइकन हैं. दुनिया भर में उनकी बैटिंग के ही नहीं बल्कि फ़िटनेस के दिवानों की कोई कमी नहीं. विराट भी एक भी दिन नागा किए बिना अपने वर्कआउट रूटीन को शिद्दत से फ़ॉलो करते हैं. तभी तो उनकी गिनती दुनिया के फ़िट क्रिकेटर्स में होती है. 



विराट कोहली के जैसी फ़िजिक पाना हर युवा का सपना है. इसलिए आज हम आपको विराट कोहली के कुछ फ़ेवरेट वर्काउट्स के बारे में बताने जा रहें. इन्हें अपने रूटीन में शामिल कर आप भी किंग कोहली जैसी बॉडी पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: विराट का ये हमशक्ल है इंजीनियर, नेता चुनाव प्रचार करवाते हैं तो पुलिसवाले देते हैं सुरक्षा 

1. Front Squat 

ये Barbell Squat का ही एक वर्ज़न है. इसमें Barbell को पीछे की जगह आगे कंधे पर रखते हैं. इससे आपके शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.

Twitter

2. Bodyweight Squats 

अपनी लोअर बॉडी को फ़िट रखने के लिए विराट कोहली Bodyweight Squats करते हैं. ये बॉडी को फ़्लेक्सिबल बनाता है और फ़ैट बर्न करने में भी मदद करता है. 

photogallery

3. Hanging Leg Raise 

अपने Abs और कोर की स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए विराट कोहली Hanging Leg Raise करते हैं. इससे उनकी स्टेबिलिटी बढ़ती है और टांगे भी मजबूत होते हैं.

youtube

4. Single Leg Deadlift 

इस एक्सरसाइज़ को करने से आपके पैर, कोर और पीठ मजबूत होते हैं. विराट कोहली के वर्कआउट प्लान में ये एक्सराइज़ भी शामिल है. 

news18

5. Kneeling Ab Wheel Rollout 

ये Abs को बनाने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज़ है. विराट कोहली इसे रोज़ करते हैं. इसे करने से कोर की स्ट्रेंथ बढ़ती है.

mensxp

6. साइकिलिंग 

विराट कोहली के वर्कआउट रूटीन में साइकिलिंग भी शामिल है. वो इसे भी रेगुलर इंटरवल पर करते रहते हैं. 

gulfnews

7. रनिंग 

किंग कोहली वार्मअप के लिए रेगुलर रनिंग करते हैं. इससे उनकी रन लेने की क्षमता भी बढ़ती है और कार्डियोवैस्कुलर एक्टिविटी भी हो जाती है. 

thestatesman

इन वर्कआउट्स को आप भी अपने रूटीन में शामिल कर लो.

आपको ये भी पसंद आएगा
World Cup 2023: देखिए, अगर ये 11 क्रिकेटर दिवाली के पटाखे होते तो कौन खिलाड़ी कौन सा पटाखा होता?
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
जानिए कौन है ‘रचिन रविंद्र’, जिनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है
एक्टर से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे ये 5 बॉलीवुड स्टार, कोई इंटरनेशनल तो कुछ खेल चुका है रणजी क्रिकेट
मिलिए पहले अरबपति क्रिकेटर से, जो हैं दुनिया के सबसे महंगे और बड़े घर के मालिक
परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद