विराट कोहली की पहली कार पुलिस स्टेशन के बाहर खा रही है धूल, जानें वजह

Abhay Sinha

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लग्ज़री कारों के शौक़ीन हैं और उनके पास कई लग्ज़री कारों का कलेक्शन है. कोहली काफ़ी समय से ऑडी कार के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. उनके पास Audi RS5, Audi RS6, A8 L, R8 V10 LMX, और Q7 समेत Bentley Continental GT और Range Rover Vogue कारों का कलेक्शन है.

royalchallengers

इन तमाम नई लग्ज़री कारों के बावजूद कोहली की 2012 की ऑडी R8 V10 चर्चा में है. क्योंकि उनकी ये पहली ऑडी कार महाराष्ट्र के एक पुलिस स्टेशन में पड़ी है, जिस पर अब धूल और गंदगी जमा हो रही है.

facebook

हालांकि, कार की इस हालत के पीछे विराट कोहली का कोई अपराध नहीं है, बल्कि ये किसी अन्य वजह से पुलिस स्टेशन में खड़ी है. दरअसल, कोहली ने क़रीब आठ साल पहले इस कार को ख़रीदा था, लेकिन Cartoq.com के अनुसार, उन्होंने 2016 में इसे सागर ठक्कर नाम के व्यक्ति को बेच दिया था. 

facebook

बाद में, एक कॉल सेंटर घोटाले में मुंबई पुलिस ने सागर ठक्कर को 2018 में गिरफ़्तार कर लिया था. पुलिस ने उनकी संपत्तियों पर छापा मारा और ऑडी आर 8 को ज़ब्त कर लिया. तब से ये कार पुलिस स्टेशन में ही खड़ी है और अब इस पर ढेर सारी धूल और गंदगी जमा हो चुकी है.

वैसे तो ये न्यूज़ पुरानी है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस कार की फ़ोटो शेयर की जा रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह