World Cup 2019: स्टीव स्मिथ को भारतीय फ़ैन्स की स्लेजिंग से बचाने आये विराट का हर कोई फ़ैन हो गया

Maahi

बीते रविवार को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक शानदार मुक़ाबला देखने को मिला. भारत ने इस कड़े मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों की शिकस्त दी.  

mykhel

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिखर (117), कोहली (82), रोहित (57) हार्दिक (48) और धोनी (27) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 353 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुमराह और भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाज़ी के आगे 316 रनों पर सिमट गई.  

sportskeeda

भारतीय कप्तान विराट कोहली अकसर मैदान पर अपने अग्रेसिव रवैये के लिए जाने जाते हैं लेकिन कल के मैच में विराट ने जो किया वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. बल्लेबाज़ी के दौरान विराट अपने चिर प्रतिद्वंदी स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए दिखे.  

दरअसल, हार्दिक पंड्या के आउट होने के दौरान स्मिथ जब थर्ड मैन की और जाने लगे, तो भारतीय फ़ैंस ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी. चीटर… चीटर…के नारे लग रहे थे. स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों की ओर इशारा किया कि वो स्मिथ को हूट करने के बजाय उनकी हौसलाअफ़जाई करें.  

भारतीय कप्तान की इस अपील के बाद मैदान से चीटर… चीटर… की आवाज़ें शांत हो पाई. ओवर की समाप्ति के बाद जब स्मिथ विकेट के पास आये, तो उन्होंने इसके लिए विराट का शुक्रिया अदा किया.   

मैच के बाद विराट से जब इस संबंध में बात की गयी, तो उनका कहना था कि ‘किसी भी खिलाड़ी के लिए ये बेहद शर्मिंदगी भरा हो सकता है. अगर मैं स्मिथ की जगह होता तो मुझे भी बेहद बुरा लगता. मुझे फैंस का ये व्यवहार ठीक नहीं लगा इसलिए मैंने उनसे ये न करने की अपील की. स्टीव के साथ पहले जो भी हुआ, उसे भूलकर उनके खेल की तारीफ़ की जानी चाहिए क्योंकि वो भी मेहनत करके फिर से अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं’. 

विराट की इस सच्ची खेल भावना को लेकर न सिर्फ़ भारतीय मीडिया बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी उनकी जमकर तारीफ़ की है.  

आईसीसी ने भी विराट के इस कदम की जमकर तारीफ़ की.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह