अगर आपको अपने किसी दोस्त की सबसे बदसूरत फ़ोटो देखनी हो, तो आप उसका वोटर ID कार्ड देख सकते हैं. आपने अक्सर देखा ही होगा कि वोटर ID कार्ड में कई सारी गलतियां होती हैं. कहीं पिता के नाम की जगह बेटे का नाम, तो कहीं बेटे के नाम की जगह पिता का नाम लिखा होता है. ये गलतियां हम पिछले कई सालों से देखते आ रहे हैं. कभी हेमा मालिनी को बरेली का वोटर बना दिया जाता है, तो कभी हनुमान जी को शिमला का वोटर बना दिया जाता है.
ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हुआ है. आपको बता दें कि विराट कोहली दिल्ली के निवासी हैं. लेकिन गोरखपुर की सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग लिस्ट में विराट कोहली का नाम दर्ज है, वो भी फ़ोटो के साथ. गोरखपुर में आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं, लेकिन इलेक्शन की तैयारियों में लगे अधिकारी उस वक़्त अचंभित रह गए जब उन्होंने विराट कोहली का नाम वोटर लिस्ट में देखा. विराट को वोटर नंबर 822 बनाया गया है.
बूथ स्तर की अधिकारी सुनीता चौबे ने बताया कि उन्होंने ही इस गलती को देखा था और तुरंत ही कॉर्पोरेटर गोपाल शर्मा को इस सम्बन्ध में जानकारी दी थी. सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट, पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ‘इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है कि आख़िर इतनी बड़ी गलती हुयी कैसे?’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा छोड़ी गयी गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को वोटिंग होगी, और 14 मार्च को इसके नतीजे आएंगे.