गर्वः मनरेगा मज़दूर ने जीता देश के लिए एशियन गेम्स में मेडल, यूपी के रामबाबू की कहानी है संघर्ष भरी

J P Gupta

Asian Games 2023 Medalist Race Walker Ram Baboo: यूपी के सोनभद्र से चीन का हांगझाऊ भले ही दूर हो, लेकिन ये दूरी भी एक रेसर के हौसलों को नहीं तोड़ पाई. यहां चल रहे एशियन गेम्स 2023 में बहुत से एथलीट्स ने मेडल जीते हैं, इन्हीं में से एक हैं रेस वॉक में कांसा जीतने वाले रामबाबू (Ram Baboo).

रामबाबू और उनकी साथी मंजू रानी ने 35 KM मिक्स्ड रेस वॉक स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है. वैसे तो दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मेडल के लिए ख़ूब पसीना बहाया है, लेकिन रामबाबू की कहानी बहुत ही अलग है. सोनभद्र से हांगझाऊ में मेडल जीतने तक की रामबाबू की स्टोरी बड़ी ही संघर्ष भरी और प्रेरणादायक है.

कच्चे घर में रहते हैं रामबाबू

The New Indian Express

रामबाबू यूपी के सोनभद्र ज़िले के एक गांव में खपरैल के बने कच्चे घर में रहते हैं. उन्हें बचपन से ही खेल में रूची थी, इसलिए स्कूल की फ़ूटबॉल टीम जॉइन कर ली. मगर उनका स्टैमिना देख कोच ने रामबाबू को रेसिंग के लिए तैयार होने की बात कही. फ़िल्म ‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन’ को देख रामबाबू को लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली थी. 

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के इन 3 Players के साथ चीन ने चाल चल दी, नहीं तो Asian Games में जीत सकते थे Gold

किया है वेटर का काम

The Indian Express

मगर रेस के दौरान वो काफ़ी थक जाते थे और ग़रीबी के चलते उन्हें अच्छी डाइट नहीं मिल रही थी इसलिए जल्दी रिकवर भी नहीं हो पाते. तब कोच ने उन्हें रेस वाक ट्राई करने को कहा. रेस वॉक की ट्रेनिंग लेने के लिए ये बनारस आ गए. यहां इन्होंने काफ़ी संघर्ष किया. ये वेटर के काम के साथ ही ट्रेनिंग करते थे. सुबह 4-8 बजे तक ट्रेनिंग करते और दिन में काम. ये बहुत ही थकाऊ काम था पर रामबाबू ने हार नहीं मानी.

पिता हैं मज़दूर 

Sportstar

रामबाबू ने एक इंटरव्यू में बताया कि कमाई कम थी और काम ज़्यादा, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हें वो काम करना था. उनका कहना है कि उनकी मां ने कुछ करने के लिए उन्हें प्रेरित किया. रामबाबू के पिता एक दिहाड़ी मज़दूर हैं. उनके घर में बिजली भी कुछ समय पहले आई है. मां अभी भी पीने के पानी के लिए कई मील तक पैदल जाती हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की ‘थप्पड़ कबड्डी’ का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाते दिखे खिलाड़ी

मां से मिली प्रेरणा

Sportstar

उन्होंने ही बेटे को कहा कि जब तक इस जीवन में कुछ कर नहीं लोगे या हासिल नहीं कर लोगे, तब तक कुछ नहीं बदलेगा. मां की यही बात उन्हें हर पीड़ा को सहने की हिम्मत देती थी. मगर ट्रेनिंग के दौरान कई बार इंजरी ने परेशान किया. तब वो Sports Authority of India (SAI) के भोपाल वाले सेंटर में आ गए. यहां ओलंपियन बसंत सिंह राणा की छत्रछाया में उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिली. 

मनरेगा में किया काम

उन्होंने ही रामबाबू की डाइट से लेकर किट तक के कई बार रुपये दिए थे. उनके स्पोर्ट से ही टाइमिंग भी अच्छी निकलने लगी. मगर इसी बीच कोरोना आ गया और पूरे देश में लॉकडाउन लग गया. तब उन्हें ट्रेनिंग छोड़ घर लौटना पड़ा. यहां फिर से आर्थिक समस्याएं मुंह बाए खड़ी हो गईं. तब उन्होंने घर को सपोर्ट करने के लिए मनरेगा में काम करना शुरू कर दिया.

लॉकडाउन में की जारी रखी ट्रेनिंग

twitter

वो दिहाड़ी मज़दूर की तरह तालाब और सड़क बनाने का काम करते. इससे उन्हें 200-300 रुपये मज़दूरी मिलती थी. मगर ये मुश्किल घड़ी भी रामबाबू के इरादों को तोड़ न सकी. लॉकडाउन के दौरान ही वो कोच के भेजे गए ट्रेनिंग वीडियो को देख गांव की सड़कों पर ही ट्रेनिंग करते थे. इसके बाद Race Walking Championships Ranchi 2021 में उन्होंने 50 KM की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. 

जीते कई मेडल्स 

Sportstar 

अलगे साल हुए नेशनल ओपन्स में 35KM की स्पर्धा में रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता. Race Walking Championships 2022 में सिल्वर मेडल जीता. इस तरह उन्होंने पेरिस ओलंपिक और एशियन गेम्स का टिकट हासिल किया. एशियन गेम्स में तो मेडल मिल गया अब उनका सपना पेरिस में परचम लहराना है.

अब भी नहीं सुधरे हालात

InsideSport

अगर आप सोच रहे हैं कि रामबाबू का संघर्ष यहीं ख़त्म हो गया है तो आप ग़लत हैं. वो अभी भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. राज्य सरकार ने उनको 6 लाख रुपये देने की बात कही थी मगर अभी तक नहीं मिले. इसलिए वो आर्मी में भर्ती होने की कोशिश कर रहे हैं.

Tribune

हमारे देश में रामबाबू जैसे बहुत से स्पोर्ट्स स्टार है जो मुफलिसी में जीते हुए मेडल तो जीत लाते हैं, लेकिन उनकी सुध कोई नहीं लेता. उम्मीद है कि आने वाले समय में रामबाबू को वो सब मिलेगा जिसके वो हक़दार हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार