ICC World Cup 2019 में वेस्ट इंडीज़ और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने चेज़ करते हुए वेस्ट इंडीज़ को 7 विकेट्स से शिकस्त दी. बांग्लादेश ने ये जीत 42वें ओवर में ही हासिल कर ली.
शाकिब अल हसन की सेंचुरी और लिटन दास की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर बांग्लादेश ने जीत का परचम लहराया. ये जीत बांग्लादेश को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने में मदद करेगी.
बांग्लादेश की जीत पर ट्विटर पर भी बधाइयों की लाइन लग गई-
अब समझ में आया कि बांग्लादेश की टीम को ‘टाइगर्स’ क्यों कहते हैं.