एक वक़्त वो था जब पार्थिव पटेल टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेट-कीपर हुआ करते थे. आज एक वक्त ये भी है कि पार्थिव पटेल साउथ अफ़्रीका में चल रहे दूसरे मैच में भारत की ओर से खेल रहा सबसे सीनियर प्लेयर हैं.
पार्थिव पटेल टीम इंडिया के साथ तब से जुड़े हुए हैं जब महेंद्र सिंह धोनी दृश्य में भी नहीं थे. भारतीय टीम पार्ट-टाइम विकेट-कीपर राहुल द्रविड़ से काम चला रही थी. टीम के लिए एक रेगुलर कीपर की खोज चल रही थी. पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक चयनकर्ताओं की पहली पसंद हुआ करते थे. लेकिन अच्छा प्रदर्षण न करने के कारण वो टीम में टिक नहीं पाए. टीम में महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद क्या हुआ ये सबको पता है.
धोनी टेस्ट टीम से जा चुके हैं, कीपर की तलाश फिर से शुरू हो गई है. इस बार चयनकर्ताओं की नज़र में हैं दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और रिद्धिमान साहा. देखते हैं इस बार कौन मौके पर चौका मारता है.