कौन हैं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, जिनके साथ क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर

Vidushi

Virat Kohli Childhood Coach : इंडियन क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में लिखने के लिए किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. इस बल्लेबाज़ का सिर्फ़ नाम ही काफ़ी है. उन्होंने एक से एक विस्फ़ोटक पारियां खेली हैं. उनकी बैटिंग स्टाइल के लोग दीवाने हैं. जब ये बल्लेबाज़ मैदान पर उतरता है, तो उनकी फैन्स की निगाहें सिर्फ़ उन पर फ़ेविकोल की तरह चिपकी रहती हैं. हाल ही में, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में भले ही RCB हारकर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन विराट की शतकीय पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: कौन हैं विवरांत शर्मा, जिन्होंने MI के ख़िलाफ खेली तूफ़ानी पारी, बना डाला ये रिकॉर्ड

इसके अलावा इस सीज़न में विराट ने कई अच्छी पारियां खेली हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उनका शानदार अर्धशतक भी शामिल है. हालांकि, इस मैच के बाद से कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी चर्चा में आ गए, जिनके कोहली ने पैर छुए. इसके बाद क्रिकेटर ने उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की. आइए आपको कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के बारे में बता देते हैं.

विराट कोहली ने कोच के छुए पैर

दरअसल, ये बात दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच की है. इस मैच से पहले बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ग्राउंड में आकर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए थे. इस दौरान वो उनसे बातचीत करते भी नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आपको बता दें कि कोहली के करियर को चमकाने में राजकुमार शर्मा का एक बड़ा रोल था. उनके ही मार्गदर्शन में कोहली ने दिल्ली राज्य की टीम को लीड किया था.

https://www.instagram.com/p/CsFt-VjNQAR/

कोच ने कोहली के लिए कही ये बात

विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से बातचीत का एक वीडियो RCB के ऑफिशियल अकाउंट से भी शेयर किया गया था. इसमें राजकुमार शर्मा ने बताया था कि विराट कोहली 30 मई 1998 को उनकी एकेडमी में अपने पिता और भाई के साथ आए थे. कुछ ही दिनों में उन्हें पता चल गया कि विराट दूसरों से अलग हैं. वो बचपन से ही एनर्जी से भरपूर थे और बहुत ही एक्टिव थे. वो ग्राउंड पर काफ़ी मेहनत किया करते थे. साथ ही वो पहले दिन ही सभी चीज़ें सीख जाना चाहते थे. उन्होंने ये भी बताया कि विराट बचपन में काफ़ी शरारती थे.

कोच राजकुमार शर्मा का सफ़र

विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा 18 जून 1965 को दिल्ली में जन्मे थे. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ शानदार गेंदबाज़ भी थे. उन्होंने दिल्ली की तरफ़ से फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट (1986-1991) और लिस्ट ए मैचों को खेला था. इसके बाद 1998 में वेस्ट दिल्ली में उन्होंने क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की थी. यहां विराट कोहली ने भी क्रिकेट की काफ़ी बारीकियां सीखी थीं. राजकुमार शर्मा इंटरनेशनल ट्राई सीरीज़ के लिए माल्टा नेशनल क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. उनको साल 2016 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी दिया गया था. अभी वो डीडीसीए में नेशनल पुरुष टीम के गेंदबाज़ी के कोच हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई 
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
जानिए विराट के उस बल्ले की क़ीमत और ख़ासियत, जिसकी बदौलत कोहली बने हैं सेंचुरी किंग
World Cup 2023: देखिए किंग विराट कोहली के 49th सेंचुरी की ख़ूबसूरत Viral तस्वीरें