इस बार BCCI दे रही है लाइफ़ टाईम अचिव्मेंट अवॉर्ड दो ऐसे खिलाड़ियों को, जो देश के लिए कभी नहीं खेले

Jayant

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने सिर्फ़ देश में ही नहीं, विदेशों में भी भारत का गौरव बढ़ाया है. लेकिन शायद उन चेहरों को हम नहीं जानते, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर तो कमाल कर दिया, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पाए.

news18

ऐसे लोगों की लिस्ट काफ़ी बड़ी है. ऐसे ही दो लोगों को इस बार BCCI ने लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया है. रजिनदर गोयल पद्माकर शिवालकर ने रणजी ट्राफ़ी में 750 विकेट और 637 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन बिशन सिंह बेदी के टीम में होने की वजह से कभी भारतीय टीम में इन्हें जगह नहीं मिली.

इतना ही नहीं, BCCI ने महिला क्रिकेट में अपना योगदान देने के लिए संता रंगस्वामी को भी लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा है. 1976 से 91 तक क्रिकेट खेलने वाली संता जी ने 750 से ज़्यादा रन और 31 विकेट हासिल किए थे.

topyaps

रजिनदर गोयल ने जहां हरियाणा से 157 मैच खेले, वहीं महाराष्ट्र की स्पिन का भार पद्माकर शिवालकर ने उठाया हुआ था.

खैर, देर आए दुरुस्त आए का ये वाक्य BCCI पर बिलकुल ही बैठता है. अगर भारतीय टीम में जगह होती, तो ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा ज़रूर होते और शायद सिर्फ़ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया में भी इनके नाम का डंका बजता.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह