आख़िर क्यों ऑस्ट्रेलिया की टीम अनिल कुंबले के ख़िलाफ़ स्लेज़िंग नहीं करती थी?

Kundan Kumar

जब भारतीय क्रिकेट टीम साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, तब अनिल कुंबले उस टीम के कप्तान हुआ करते थे. ऑस्ट्रेलिया टीम तब सभी टीमों को एकतरफ़ा रौंदती थी. खेल के हर खेमे में उसका सिक्का चलता था, विपक्षी टीम उनकी स्लेजिंग से भी ख़ौफ़ खाती थी. 

Sportskeeda

उस दौर को याद करते हुए जब अनिल कुंबले से पूछा कि जब आप ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते थे, तब कैसे स्लेजिंग का सामना करते थे और एकाग्रता हासिल करते थे. इस पर लेग स्पिनर खिलाड़ी का जवाब हैरान करने वाला था. 

ESPN

अनिल कुंबले ने कहा, ‘नहीं, मुझे बहुत याद नहीं. मुझे इतना याद है कि लोग कहते थे,’अगर आप शेन वॉर्न के दोस्त हैं, तो आपकी कभी स्लेजिंग नहीं होगी’… और मैं शेन वार्न का दोस्त था, इसलिए मेरी स्लेजिंग नहीं हुई.” 

कुंबले ने ये भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करने में मज़ा आता था. वो दुनिया की सबसे मज़बूत टीम थी, उनके सामने खेलना चैलेंज की तरह होता था. भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे सचिन, सहवाग, लक्ष्मण, राहुल और गांगुली के ख़िलाफ़ बॉलिंग करने के बारे में नहीं सोचना पड़ता था क्योंकि वो मेरी टीम में ही थे.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह