दुनिया में 193 देश हैं पर ओलंपिक में 205 देश हिस्सा ले रहे हैं, कैसे? जानिए ये दिलचस्प फ़ैक्ट

J P Gupta

टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में दुनियाभर से आई 205 टीम्स हिस्सा ले रही हैं. मगर यहां ग़ौर करने वाली बात ये है कि वर्ल्ड में 193 देश हैं, फिर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम्स 205 कैसे हुई? नहीं पता, आइए आपको समझाते हैं ये कैसे हुआ.

fansided

इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको ओलंपिक के इतिहास और नियमों को जानना होगा. दरअसल, ओलंपिक गेम्स में अपनी टीम में भेजने के लिए किसी भी देश या क्षेत्र के पास National Olympic Committee होनी चाहिए. साथ ही इसका International Olympics Committee (IOC) द्वारा मान्यता प्राप्त होना भी अनिवार्य है. फ़िलहाल पूरी दुनिया में ऐसी 206 समितियां हैं.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए प्रैक्टिस करते एथलीट्स की 24 फ़ोटोज़ कह रही हैं कि मेडल के लिए बस जीतोड़ मेहनत चाहिए

Wonderopolis

इनमें से 205 के खिलाड़ी इन गेम्स में खेल रहे हैं सिवाय उत्तर कोरिया को छोड़कर जिसने कोरोना महामारी के चलते अपनी टीम को यहां नहीं भेजा है, लेकिन अभी भी 12 टीम ऐसी हैं जो रहस्यमयी हैं. ठहरिये, ये रहस्यमयी नहीं हैं इन्हें बस संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त नहीं है. ओलंपिक के नियमों के अनुसार, इसमें हिस्सा लेने वाली टीम का स्वतंत्र राज्य होने की अनिवार्यता नहीं है. क्योंकि ओलंपिक के संस्थापक Pierre de Coubertin का मानना था कि एथलेटिक भूगोल राजनीतिक भूगोल से कई बार भिन्न हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ये 20 तस्वीरें उस वक़्त की गवाह हैं, जब दुनियाभर के एथलीट्स ओलंपिक में रच रहे थे इतिहास

Insidethegames

20वीं सदी के अंत तक यही नियम चलता रहा, लेकिन 1996 से IOC ने नियमों में बदलाव कर इसे हटा दिया. अब उन्होंने किसी स्वतंत्र देश की National Olympic Committee का अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, इसमें भी कुछ नियम व शर्तें लागू हैं. अब जो 13 देश बच गए हैं उन्हें संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता तो नहीं दी है, लेकिन वो स्वतंत्र राष्ट्र हैं. इनमें से इन 4 देशों का भू-राजनीतिक विवाद चल रहा है: फ़िलिस्तीन, हांगकांग, कोसोवो, और  ताइवान.

qz

बाकी के देश मुख्यत: द्वीप समूह हैं जिन्होंने पहले 1996 से पहले ही ओलंपिक में खेलने की IOC से मान्यता प्राप्त कर ली थी. ये हैं: अमेरिकन समोआ, अरूबा, बरमूडा, केमैन आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, गुआम, प्यूर्टो रिको, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, और यूएस वर्जिन आइलैंड्स.

ओलंपिक खेलों से जुड़ा ये फ़ैक्ट आप पहले से जानते थे?

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह