आख़िर शतक लगाने के बाद Virat Kohli क्यों चूमते हैं अपने गले में पड़ी चेन, क्या है उसमें ऐसा ख़ास?

Abhay Sinha

Virat Kohli Kiss His Chain: आख़िरकार दर्शकों और विराट कोहली का इंतज़ार ख़त्म हुआ. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक (Virat Kohli 71st Century) जड़ ही दिया है. क़रीब तीन साल के इंतज़ार के बाद कोहली ने ये कारनामा किया है. एशिया कप (Asia Cup) में अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 122 रनों की पारी खेली. 

zeenews

साथ ही, टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का ये पहला शतक है. उन्होंने महज़ 61 बॉल में 122 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौक और 6 छक्के जड़े. इसी के साथ क़रीब 1021 दिन के बाद विराट के बल्ले से शतक निकला है.

विराट ने शतक लगाने के बाद हर प्लेयर की तरह बल्ला उठाया और साथी प्लेयर से मिले और अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. मगर इसके अलावा भी आपने एक चीज़ शायद गौर की होगी कि उन्होंने तुरंत अपने ग्लव्स उतारकर गले से एक चीन निकाली और उसे चूमा.

https://twitter.com/shubhankrmishra/status/1567897875610484741

Virat Kohli Kiss His Chain: तो सवाल ये है कि आख़िर विराट ने ऐसा क्यों किया?

बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद ऐसा किया हो. वो पहले भी ये कर चुके हैं. हो सकता है कि बहुत से लोगों को लगे कि शायद विराट के लिए वो चेन लकी है, इसलिए वो ऐसा करते. मगर हक़ीक़त में ऐसा नहीं है.

साथ ही, उनके गले में पड़ी ये चेन भी कोई स्पेशल नहीं है. बल्क़ि, असल मामला तो कुछ और ही है. (Virat Kohli Kiss His Chain)

thebridge

दरअसल, विराट अपनी चेन को नहीं, बल्कि उसमें लगी रिंग को चूमते हैं. ये विराट-अनुष्का की वेडिंग रिंग है. दिसंबर 2017 में विराट ने अनुष्का शर्मा से शादी की थी. उसके बाद से वो अपनी वेडिंग रिंग को गले में लॉकेट की तरह पहनते हैं.

जनवरी 2018 में जब विराट ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 150 रन की टेस्ट पारी खेली थी, तब उन्होंने ऐसा किया था. उस मैच को देखने अनुष्का शर्मा भी आई थीं.

ये भी पढ़ें: देखिए ये 12 भारतीय क्रिकेटर अपने डेब्यू के बाद से अब कितना बदल चुके हैं 

विराट कोहली का ये तरीका वाक़ई बेहद ख़ूबसूरत है. हालांकि, इस बार काफ़ी समय के बाद उन्हें ऐसा करने का मौक़ा मिला. मगर कुछ भी हो विराट अपने बल्ले और जेसचर दोनों से ही लोगों का दिल जीतना जानते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
Asia Cup से पाकिस्तान बाहर क्या हुआ, सोशल मीडिया पर आ गयी Funny Memes की बाढ़
Asia Cup 2022: पिछले 20 सालों में भारत-पाक ने खेले हैं 59 मैच, जानिए कौन बना जीत का सिकंदर
IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई 
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद