शान ए-पाकिस्तान में पेश आज का महा मुक़ाबला…
लॉर्ड्स में खेले जा रहे पाकिस्तान-बांग्लादेश मुक़ाबले का पाकिस्तानी फ़ैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन आज पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए नहीं बल्कि इज़्ज़त बचाने के लिए उतरा है.
वैसे पाकिस्तान ने चाहा तो था कि वो आज 500 से ज़्यादा रन बनाए और सेमीफ़ाइनल में जगह बनाए. लेकिन फिलहाल तो पाकिस्तान के सूरत-ए-हाल काफ़ी नाज़ुक नज़र आ रहे हैं. पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी मात्र 23 ही रन बना पाई.
500 रन बनाने वाली बात हमने नहीं बल्कि ख़ुद पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कही थी.
दरअसल, सरफ़राज़ बातों-बातों में कुछ ज़्यादा कह गए थे. सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान आज सिर्फ़ मज़े के लिए खेल रहा है. 500 रन बनाना आसान काम नहीं है. पाकिस्तान के पास ऐसी बल्लेबाज़ी है नहीं जो हर ओवर में 10 रन बनाए.
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी अब तक एक बार भी 100 रनों की पार्टनरशिप नहीं कर पायी है. बड़ा स्कोर बनाने के लिए कम से कम 150 रनों की ओपनिंग साझेदारी करनी पड़ती है. वर्ल्ड कप में बैटिंग के लिहाज से पाकिस्तान फिसड्डी साबित हुई है.
सरफ़राज़ तो हमारे इस एनालिसिस से कहीं आगे निकले…जरा हमारा ये एनालिसिस भी देख लें-
-पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 350 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 311 रन से हराए.
आख़िरी पॉइंट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गया…
किस्मत से पाकिस्तान ने टॉस जीता है और 500 रन बनाने के लक्ष्य का पीछा कर रहा है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 500 रनों का टारगेट चेज़ करेगा.
हमारी तरफ़ से सरफ़राज़ एंड कंपनी को शुभकामनायें, उम्मीद करते हैं 500 रन बने!