आज से ठीक 10 दिन बाद होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत, ये रहा सभी टीमों का फ़ुल Schedule

Maahi

आज से ‘वर्ल्ड कप 2019’ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वर्ल्ड कप को लेकर इन दिनों हर किसी का एक्साइटमेंट लेवल टॉप पर है. 30 मई को मेज़बान इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच पहला मुक़ाबला खेला जायेगा.

news18.com

सभी टीमें इंग्लैंड पहुंचने लगी हैं. चार दिनों के बाद अभ्यास मैच शुरू हो जायेंगे. इस दौरान हर टीम एक दूसरे को अपना दम-ख़म दिखाती नज़र आएगी.  

sports24hour

इस बार वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक होने जा रहा है. सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम 9 मुक़ाबले खेलेगी. टॉप चार टीमों को ही सेमीफ़ाइनल खेलने का मौका मिलेगा.  

cricketaddictor

भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. भारत 25 मई को न्यूज़ीलैंड जबकि 28 मई को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच से अपने इस सफ़र की शुरुआत करेगा.  

cricket

भारत 5 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगा. ये मुक़ाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जायेगा.  

sbs.com

9 जून, दूसरा मैच 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
 
13 जून, तीसरा मैच 
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
 
16 जून, चौथा मैच
भारत बनाम पाकिस्तान

22 जून, पांचवा मैच 
भारत बनाम अफ़्ग़ानिस्तान

27 जून, छठा मैच
भारत बनाम वेस्ट इंडीज़

30 जून, सातवां मैच
भारत बनाम इंग्लैंड

2 जुलाई, आठवां मैच
भारत बनाम बांग्लादेश

6 जुलाई, नवां मैच
भारत बनाम श्रीलंका 

sportskeeda

9 जुलाई को पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में पहले और चौथे नंबर की टीम, जबकि 11 जुलाई दूसरे सेमीफ़ाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें आपस में भिड़ेंगी. 14 जुलाई को सेमीफ़ाइनल की विजेता टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फ़ाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह